ममियों का सीटी स्कैन

लंदन में लगी एक प्रदर्शनी में खुला हज़ारों साल पुरानी ममियों का राज़. कौन थे और कैसे थे ये लोग, देखिए तस्वीरें.

एक ममी का सीटी स्कैन किया जा रहा है
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश म्यूज़ियम में चल रही एक प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक से हज़ारों साल पुरानी मिस्र की ममियों के रहस्य को समझाया जा रहा है.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, म्यूज़ियम ने मिस्र की आठ ममियों का सीटी स्कैन किया है. जिससे उनके बारे में एकदम नई जानकारियां मिली हैं.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, हर ममी को स्टेट-ऑफ़-दि-आर्ट सीटी स्कैनर में रखा गया. जिससे वैज्ञानिकों को इन ममियों की उम्र, खानपान, बीमारियों और मौत के कारण के बारे में पता चला.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, शोधकर्ताओं ने इन ममियों का परत दर परत अध्ययन किया है ताकि हर ममी का थ्री-डी रूपांतरण तैयार किया जा सके. डिजीटल संस्करण तैयार हो जाने के बाद म्यूज़ियम के कर्मचारी पट्टियों के नीचे छिपे चेहरे को देखने में कामयाब रहे.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, तायेसमुतेनगेब्तु नामक ममी के सीटी स्कैन का थ्री-डी रूपांतरण. इसे तामुत नाम से भी जाना जाता है. इसमें इस ममी का कंकाल और ताबीज़ दिख रहा है.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, शोधकर्ताओं ने ममियों की मांसपेशियां और धमनियां देखीं. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ धमनियां संचित वसा के कारण बाधित हो गई थीं और संभवतः इसकी मौत दिल की बीमारी के कारण हुई होगी.
ममी के सीटी स्कैन का 3-डी रूपांतरण
इमेज कैप्शन, यह एक वयस्क पुरुष की ममी है, जिसका नाम अज्ञात है. इसके मस्तिष्क में एक चपटा स्थान दिखता है, जिसे हरे रंग से दर्शाया गया है.
ममी का खोल
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश म्यूज़ियम के संग्रह के लिए 800 ईसा पूर्व की जायासेतिमु नामक ममी समेत पिछले 4000 साल के अंतराल की ममियां चुनी गई हैं.
फायुम और नहर
इमेज कैप्शन, ये सभी लोग नील नदी की घाटी के निवासी थे. इस चित्र में दिखाई गई नहर के पास ही एक स्थान पर संभवतः जायासेतिमु की ममी मिली थी.
जायासेतिमु की ममी के स्कैन के विभिन्न चरण
इमेज कैप्शन, इन ममियों की मांसपेशियां हटाने के बाद शोधकर्ता उनके कंकाल को बारीकी से देख पाए. उनके कूल्हे की हड्डियों और दांतों के आधार पर हर ममी की उम्र का अंदाज़ लगाया जा सका.
जायासेतिमु के चेहरे का रूपांतरण
इमेज कैप्शन, जायासेतिमु के चेहरे के 3-डी रूपांतरण से पता चला है कि उसका संरक्षण काफ़ी बेहतर तरीक़े से किया गया है.
जायासेतिमु के पैर का सीटी स्कैन
इमेज कैप्शन, 'प्राचीन जीवन: नई खोज' नामक यह प्रदर्शनी लंदन स्थित ब्रिटिश म्यूज़ियम में 30 नवंबर 2014 तक चलेगी.