ये मासूम शरणार्थी

सीरिया में जारी गृहयुद्ध की सबसे बड़ी क़ीमत मासूम चुका रहे हैं.11 लाख बच्चे देश के बाहर राहत कैंपों में रहने को मजबूर है. देखिए तस्वीरें.

सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, जॉर्डन के साथ लगी सीरिया की सरहद पर एक कैंप है ज़ातारी शरणार्थी शिविर, जहां इस तस्वीर को लिया गया है. मफ़राक़ इलाक़े में लगे इन शिविरों में सैकड़ों सीरियाई बच्चे अपने परिवारों के साथ शरण लिए हुए हैं.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था (यूएनएचसीआर) के मुताबिक़ 11 लाख से ज़्यादा सीरियाई बच्चे शरणार्थी बन चुके हैं.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, यूनीसेफ़ के मुताबिक़ सीरिया के अंदर और देश से बाहर 28 लाख बच्चे ऐसे हैं जो गृहयुद्ध के कारण शिक्षा पाने से वंचित रह गए हैं.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, इन बच्चों में से क़रीब पांच लाख वो हैं जिनके माता-पिता ने जान बचाने के लिए जॉर्डन, लेबनान, तुर्की और इलाक़े के दूसरे मुल्कों में शरण ले रखी है.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, जॉर्डन और लेबनान में शरण लिए हुए वे आधे से ज़्यादा सीरियाई बच्चे, जिन्हें स्कूल में होना चाहिए, वो स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, अकेले लेबनान में मौजूद शरणार्थी सीरियाई बच्चों में कम से कम दो लाख बच्चे इस साल के अंत तक स्कूल नहीं जा पाएंगे.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी संस्था के चार महीने की पड़ताल कहती है कि सीरियाई बच्चे ज़बर्दस्त असुरक्षा और अलगाव के माहौल में रह रहे हैं. उनमें से बहुत से रोटी कमाने के लिए काम कर रहे हैं. जो थोड़े ख़ुशकिस्मत हैं, उनकी दुनिया उन टैंटों तक महदूद है जहां उनके परिवार ने पनाह ले रखी है.
सीरिया शरणार्थी बच्चे
इमेज कैप्शन, एक और चिंताजनक बात यह है कि सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान पैदा हुए बच्चों में से ज़्यादातर के पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के एक सर्वे के मुताबिक़ लेबनान के शरणार्थी शिविरों में रह रहे 781 शरणार्थी नवजात बच्चों में से 77 फ़ीसदी के पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं थे.