एक झलक हिमयुग की

लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में इन दिनों हिमयुग के जीवों की एक प्रदर्शनी चल रही है, जिसमें लगभग 42 हज़ार साल पहले मर चुकी छोटी सी हथिनी ल्यूबा भी देखी जा सकती है.

लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में इन दिनों दुनिया के सबसे संरक्षित मैमथ यानी विशालकाय हाथी को प्रदर्शित किया जा रहा है.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, माना जाता है कि 42 हज़ार साल पहले जब इस हथिनी की मौत हुई थो तो वो सिर्फ एक महीने की थी.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, ये कंकाल 2007 में साइबेरिया में मिला था. जानकारों का मानना है कि हिमयुग में ये हथिनी मौत के बाद गीली मिट्टी और कीचड़ के नीचे दफन हो गई थी जो बाद में जम गई और इस तरह ये कंकाल सुरक्षित रह पाया.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, ल्यूबा के अलावा हाल के वर्षों में पश्चिमोत्तर साइबेरियन नदी के पास कई मैमथ मिले हैं. ये उत्तर अमरीका में पाए जाने वाला कोलंबियाई मैमथ है.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, हज़ारों लाखों साल पहले पृथ्वी पर जीवित रहे इन जीवों को लेकर बच्चों में रोमांच होना स्वाभाविक है.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, विशालकाय हाथी ही नहीं, बल्कि हिमयुग के कई और जीवों की प्रतिकृतियां इस प्रदर्शनी में रखी गई हैं.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी बच्चों के लिए खेल खेल में सीखने के लिए अच्छी जगह साबित हो रही है.
लंदन का नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैमथ की ऊंचाई 13 फुट तक हो सकती थी जबकि वज़न नौ से दस टन के बीच.