सियासी बिसात, किसे शह, किसे मात?

आम चुनाव 2014 कई मायनों में अलग रहे. किसी को प्रचंड जीत मिली, वहीं कई का सफाया हो गया. इस चुनाव के मुख्य किरदार कार्टूनिस्ट तन्मय त्यागी की नज़र से.

लोक सभा चुनाव 2014, कार्टून
इमेज कैप्शन, 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. साल 1984 के बाद ये पहला मौका है जब किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला है.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, भाजपा ने पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. तब से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक उन्होंने सैकड़ों रैलियां की.
रामविलास पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी
इमेज कैप्शन, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. उनके बेटे चिराग कुमार पासवान ने भी बिहार की ही जमुई सीट से विजय हासिल की है. लोजपा ने कुल छह सीटों पर जीत हासिल की है. उनकी पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन था.
राहुल गांधी
इमेज कैप्शन, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के स्टार प्रचार रहे, लेकिन नतीजे बताते हैं कि वो कोई विशेष छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इस चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा हालांकि राहुल गांधी अमेठी से जीत गए. नतीजे आने के बाद राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार की ज़िम्मेदारी ली.
अन्ना द्रमुक इन चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. नतीजे आने से पहले पार्टी के भाजपा गठबंधन में शामिल होने पर अटकलें लग रही थीं लेकिन पार्टी सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
इमेज कैप्शन, अन्ना द्रमुक इन चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. नतीजे आने से पहले पार्टी के भाजपा गठबंधन में शामिल होने पर अटकलें लग रही थीं लेकिन पार्टी सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का चौथा नंबर है. ये पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ है.
इमेज कैप्शन, वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का चौथा नंबर है. ये पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ है.
ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल का जादू लोकसभा और विधानसभा, दोनों चुनावों में जमकर चला है. जहां बीजेडी 147 सदस्यों वाली विधानसभा में 117 सीटें जीतकर फिर सरकार बनाने जा रही है, वहीं उसके 20 सदस्य इस बार लोकसभा में पहुंचे हैं.
इमेज कैप्शन, ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल का जादू लोकसभा और विधानसभा, दोनों चुनावों में जमकर चला है. जहां बीजेडी 147 सदस्यों वाली विधानसभा में 117 सीटें जीतकर फिर सरकार बनाने जा रही है, वहीं उसके 20 सदस्य इस बार लोकसभा में पहुंचे हैं.
अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बनारस में नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी. लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. उनकी पार्टी केवल पंजाब में ही अपना खाता खोल पाई.
मायावती
इमेज कैप्शन, इन चुनावों में सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला नतीजा शायद मायावती की बहुजन समाज पार्टी का रहा है. पार्टी इस बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है, जबकि चुनाव नतीजे आने से पहले उन्हें चंद किंगमेकरों में गिना जा रहा था.