तुर्की: कोयला खदान में धमाका

तुर्की में एक कोयला खदान में हुए धमाके में कई खनिकों की मौत हो गई और कई जख़्मी हुए हैं. देखिए तस्वीरों में क्या गुज़री खनिकों पर.

कोयला खदान के बाहर अपने परिजन से मिलता एक खनिक
इमेज कैप्शन, तुर्की के पश्चिमी इलाक़े में एक कोयला खदान में हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य जख़्मी हैं.
एंबुलेंस में ले जाया जाता खनिक
इमेज कैप्शन, तुर्की के ऊर्जा मंत्री तानेर यिलदिज़ ने बताया कि मनीसा प्रांत के सोमा में स्थित इस खदान में बिजली के सिस्टम में आई गड़बड़ी के कारण धमाका हुआ. खदान में उस वक़्त 787 लोग मौजूद थे.
खनिकों को ले जाती हुई एंबुलेंस
इमेज कैप्शन, ऊर्जा मंत्री का कहना है कि राहतकर्मी रात भर बचाव कार्य में लगे रहे लेकिन अन्य किसी व्यक्ति के जीवित बचने की संभावना अब काफ़ी कम है.
अस्पताल से बाहर मौजूद खनिकों के परिजन
इमेज कैप्शन, तुर्की की राजधानी अंकारा से 450 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित इस निजी खदान के बाहर खनिकों के चिंतित परिजन काफ़ी संख्या में इकट्ठे हैं.
एक खनिक को एंबुलेंस में ले जाते हुए
इमेज कैप्शन, ऊर्जा मंत्री तानेर यिलदिज़ ने तुर्की टीवी पर जारी एक बयान में कहा है कि इस घटना में कम से कम 80 लोग जख़्मी हुए हैं
कोयला खदान के बाहर मौजूद खनिक
इमेज कैप्शन, ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि धमाके के वक़्त खदान में मौजूद खनिकों में से अबतक केवल 360 के बारे में ही जानकारी मिल पाई है. इनमें मरने वाले खनिक भी शामिल हैं.
धमाके के बाद खदान से बाहर लाया जाता एक खनिक
इमेज कैप्शन, माना जा रहा है कि खदान के अंदर ज़हरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड की वज़ह से लोगों की जानें गईं. खदान के अंदर फंसे लोगों के लिए बाहर से पंप से ऑक्सीज़न पहुँचाई जा रही है.
एक खनिक को एंबुलेंस की तरफ़ ले जाया जा रहा है
इमेज कैप्शन, बिजली की गड़बड़ी से खदान के अंदर बिजली चली गई. बिजली न होने से उपर आने वाली लिफ़्ट ने काम करना बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार अंदर फंसे लोग ज़मीन से 2 किलोमीटर नीचे हैं और खदान के मुख्य दरवाज़ें से 4 किलोमीटर दूर हैं.
राहत कर्मी और इंतज़ार करते परिजन और मित्र
इमेज कैप्शन, खदान में मंगवार को धमाका हुआ. शुरुआत में मरने वालों की संख्या 17 बताई गई थी लेकिन बाद में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई.
एक खनिक को बचाते हुए राहतकर्मी
इमेज कैप्शन, टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों से पता चल रहा है कि राहतकर्मी लोगों की पूरी मदद कर रहे हैं. कुछ लोगों को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया
एक स्थानीय अस्पताल के बाहर अपने रिश्तदारों के बारे में पूछताछ करते परिजन
इमेज कैप्शन, पुलिस खनिकों के परिजनों को खदान के मुख्य प्रवेश द्वार से दूर रख रही है ताकि आपातकालीन सेवाओं में लगे राहतकर्मियों को दिक्कत न हो.