दुनियाभर में बुद्ध पूर्णिमा की धूम

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई आयोजन हुए. देखिए कुछ झलकियां भारत से लेकर श्रीलंका, थाईलैंड से लेकर इंडोनेशिया और नेपाल तक की.

नेपाल में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई आयोजन हुए. काठमांडू में गौतम बुद्ध की 2558वीं जयंती पर स्वंयभूनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.
नेपाल में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था जबकि उन्हें बिहार के गया में ज्ञान प्राप्त हुआ. भारत से बौद्ध धर्म दुनिया के कई हिस्सों में पहुंचा.
नेपाल में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, हर साल मई के महीने में बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और निर्वाण की स्मृति में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.
श्रीलंका में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, श्रीलंका की सवा दो करोड़ की आबादी में बौद्धों की संख्या 70 फ़ीसदी से भी ज़्यादा है. इसलिए वहां बुद्ध पूर्णिमा पर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं.
भारत में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, उधर भारत के कोलकाता में भी श्रद्धालुओं इस अवसर पर बुद्ध की प्रतिमाओं के सामने शीश नवाया.
भारत में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, बौद्ध धर्म का उदय भारत में हुआ, लेकिन देश की सवा अरब की आबादी में बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या एक से डेढ़ प्रतिशत ही मानी जाती है.
बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, दुनिया में मुख्य तौर पर बौद्ध धर्म को मानने वाले देशों में श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस, चीन और मंगोलिया शामिल हैं.
इंडोनेशिया में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, मुख्य तौर पर इस्लामी देश माने जाने वाले इंडोनेशिया में भी कुछ लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं. वहां भी बुद्ध पूर्णिमा को मनाया गया.
इंडोनेशिया में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, कई लोग इस मौके पर बौद्ध भिक्षुओं को दान भी देते हैं. ये तस्वीर इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा द्वीप के मागेलांग की है.
थाईलैंड में बुद्ध पूर्णिमा
इमेज कैप्शन, थाईलैंड में बुद्ध पूर्णिमा को विसाक दिवस कहा जाता है और इसे मंगलवार को मनाया गया.