रोमानिया: प्रथम विश्व युद्ध के 100 साल

रोमानिया में प्रथम विश्व युद्ध के सौ साल पूरे होने पर ख़ास कार्यक्रम आयोजित हुए. एक युद्ध संग्रहालय का उद्घाटन भी किया गया. इस अवसर पर लड़ाई में पहनी गई पोशाकों और वास्तविक संघर्षों का नाट्य रूपांतरण किया गया.

रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, रोमानिया में पहले विश्व युद्ध में शामिल होने के सौ साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में 10 मई को नेशनल मिलिट्री म्यूज़ियम के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित किया गया. इस चित्र में दिख रहे व्यस्क और बच्चे मध्यकालीन पोशाक पहने हुए.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर इतिहास से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों ने प्रथम विश्व युद्ध में पहनी गई पोशाकों और वास्तविक युद्ध स्थितियों का नाट्य रूपांतरण किया.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, रोमानिया प्रथम विश्व युद्ध में अगस्त 1916 से दिसंबर, 1917 तक शामिल रहा था.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर युद्ध के दौरान हुए वास्तविक युद्ध का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत करते लोग.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, बच्चे ने वैसी ही पोशाक पहन रखी है जैसी युद्ध के दौरान रोमानिया के सैनिकों ने पहनी थी.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, यह व्यक्ति युद्ध के एक शहीद (जिनकी मूर्ति पीछे दिख रही है) की वेशभूषा में आयोजन स्थल पर पहुँचा.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, बच्चों को युद्ध में प्रयोग किए गए असली हथियारों के प्रतिरूप नज़दीक से देखन को मिले.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, प्रथम विश्व युद्ध में प्रयुक्त सैन्य पोशाक में सलामी देते लोग.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, प्रथम विश्व युद्ध में रोमानिया ने रूस के साथ मिलकर जर्मनी-हंगरी-ऑस्ट्रिया इत्यादि की संयुक्त सेनाओं से मुक़ाबला किया था.
रोमानिया, पहले विश्व युद्ध के सौ साल, संग्रहालय
इमेज कैप्शन, रोमानिया को विश्य युद्ध में तब शामिल होना पड़ा जब ट्रांसिलवेनिया नामक प्रांत पर विरोधियों ने कब्जा कर लिया.