लंदन में छाए देसी डिज़ाइनर

लंदन में भारत-पाकिस्तान के फ़ैशन डिज़ाइनरों का साझा फ़ैशन शो आयोजित किया गया, नाम था फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड. शो की शुरुआत भारतीय डिज़ाइनर रीना ढाका के लिबास से हुई.

फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, लंदन में अपनी तरह के अनोखे समारोह में भारतीय और पाकिस्तानी फ़ैशन डिज़ाइनरों का साझा फ़ैशन शो हुआ, नाम रखा गया फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, शो की शुरुआत रीना ढाका के डिज़ाइनर कपड़ों से हुई.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, डिज़ाइन भले ही भारतीय और पाकिस्तानी थी लेकिन रैंप पर एशियाई और ग़ैर एशियाई दोनों मूल की मॉडल नज़र आईं
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, भारत की अनीता डोंगरे ने भी कई ख़ूबसूरत डिज़ाइन पेश किए.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, पिछले कुछ सालों में भारत की फ़ैशन इंड्रस्ट्री भारत के बाहर भी क़दम बढ़ा रही है.
एक मॉडल के साथ भैरवी जयकिशन
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर भैरवी जयकिशन की डिज़ाइनों को भी काफ़ी वाहवाही मिली.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, इस समारोह में अभिनेत्री मधु और भारत की सबसे सफल सुपरमॉडलों में से एक नीना मैनुएल भी शामिल हुईं.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, फ़ैशन शो के बाद का नज़ारा.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर भी फ़ैशन शो में नज़र आईं.
फ़ाइसिना फ़ैशन वीकेंड
इमेज कैप्शन, भारत और पाकिस्तान के फ़ैशन डिज़ाइनरों के इस शो का आयोजन किया भारतीय मूल की राधिका हसन और पाकिस्तान की आमना और आयशा ने जो फ़ैशन कारोबार से जुड़ी हुई हैं.
उमर सईद, नीदा अज़वर और सानिया मस्कटिया
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कई नए और उभरते हुए डिज़ाइनरों ने शो में हिस्सा लिया जिनमें उमर सईद, नीदा अज़वर और सानिया मस्कटिया जैसे नाम शामिल थे.