'ज़हर क्यों...ख़़ूब शहद देकर मारा जाए'
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग या भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव की पुस्तक 'मिशन रॉ' में उसके संस्थापक रामेश्वर नाथ काव के बारे में दिलचस्प बातें शामिल हैं.
1968 में इंदिरा गांधी ने सीआईए और एमआई 6 की तर्ज़ पर भारत में भी देश के बाहर के ख़ुफ़िया मामलों के लिए एक एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) बनाने का फ़ैसला किया और काव को इसका पहला निदेशक बनाया था.
विवेचना में इस बार काव के जीवन के दिलचस्प पहलू समेटकर लाए हैं रेहान फ़ज़ल.