कहता है जोकर सारा जमाना

देखिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जुटाई गईं हफ़्ते भर की कुछ ख़ास तस्वीरें, कई सियासी और सामाजिक हलचलों को बयान करती हैं.

बुडापेस्ट, डेन्यूब नदी, हंगरी
इमेज कैप्शन, हंगरी के पायलट और यूरोपियन एरोबेटिक्स चैंपियन ज़ोल्टन वेरेस बुडापेस्ट में डेन्यूब नदी के ऊपर बने लॉन्चिड सस्पेंशन पुल के चारों ओर हवाई करतब दिखाते हुए.
अमरीका, तूफ़ान
इमेज कैप्शन, अरकांसस के विलोनिया में डस्टिन शॉ कूड़े के ढेर में ढूंढ़ रहे हैं कि कहीं उनकी बहन के नष्ट हुए घर में कुछ काम की चीज़ें बची तो नहीं हैं. पिछले दिनों अमरीका के पूर्वी राज्यों में आए भयानक तूफ़ान ने यहां बड़े पैमाने पर तबाही मचाई.
स्पेन, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, मई दिवस पर स्पेन के पैंप्लोना शहर में पाको फियालो ने भी सरकार के ख़र्चों में कटौती संबंधी फ़ैसले के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान वो इस रूप में थे.
तुर्की, प्रदर्शन, तकसीम चौक
इमेज कैप्शन, तुर्की में दंगा निरोधक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं. ये लोग इस्तांबुल के तकसीम चौक पर प्रदर्शन की अनुमति न देने का विरोध कर रहे थे. तुर्की की मीडिया का कहना है कि इसके लिए वहां क़रीब चालीस हज़ार पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए थे.
जर्मनी, बैंड
इमेज कैप्शन, जर्मनी के एक बैंड समूह के सदस्यों ने पारंपरिक बावेरियन परिधान में पीछे की तरफ़ से तस्वीरें खिंचवाईं.
ब्रिटेन, लेबर पार्टी
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड कैंब्रिज में मोबाइल फ़ोन से तस्वीर खींच रहे हैं. यहां वो अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए आए थे.
डेनमार्क, स्पेन, युद्ध
इमेज कैप्शन, डेनमार्क के ये लड़ाके स्पेन में मध्यकालीन तरीके से होने वाले युद्ध की विश्व चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं.
अखिलेश यादव, चुनाव
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जब हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो उनके स्वागत में कुछ इस तरह दिखे लोग. भारत में इस समय लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं.
इंग्लैंड, बर्फीला पानी
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा है इंग्लैंड में होने वाली उस प्रतियोगिता का जिसमें प्रतिभागियों को पहले बर्फीले पानी में से होकर गुज़रना पड़ता है.
अफ्रीका, बेंगुई
इमेज कैप्शन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में अपने ही देश में लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ रहा है.
इराक, राष्ट्रपति, चुनाव
इमेज कैप्शन, इराक में संसदीय चुनाव के लिए मतदान करने के बाद महिलाएं अपनी उंगलियों पर निशान दिखा रही हैं. यहां साल 2011 के बाद पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए हैं.
जम्मू कश्मीर, श्रीनगर
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इस महिला का घर जलकर नष्ट हो गया. मंगलवार को लगी आग में यहां कई घर जलकर ख़ाक हो गए.