जुगनुओं की रोशनीः नर मादा मिलन की रात

कहते हैं कि नर जुगनू रोशनी बिखेरकर मादा जुगनू को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं और मादा भी अपनी रजामंदी रोशनी बिखेरकर ही जतलाती हैं.

लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, जुगनुओं की दुनिया हमें हमेशा अपनी ओर खींचती हैं और बचपन के रोमांच का भी इनसे खास रिश्ता होता है. एक फ़ोटोग्राफ़र ने टाइम-लैप्स फ़ोटोग्राफ़ी तकनीक के जरिए जुगनुओं के सौंदर्य को एक नई रोशनी में देखने की कोशिश की है.
लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, 25 साल के विंसेंट ब्रैडी कुछ ही सेकेंड्स में ढेर सारी तस्वीरें खींचते हैं. रात के अंधेरे में जुगनू जब अपनी रंग बिरंगी रोशनी बिखेरते हैं तो इस मौके का विंसेंट ने अपनी तस्वीरों के लिए बखूबी इस्तेमाल किया.
ग्रांड लेज़, मिशिगन, अमरीका
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें दो जगहों पर ली गई हैं. पहली अमरीका के मिसूरी में ओज़ार्क्स झील के पास और दूसरी जगह मिशिगन के ग्रांड लेज़ में. विंसेंट ने ये तस्वीरें रात के मौसम के नम वातावरण में ली थी.
लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, जुगनुओं के बारे में कहा जाता है कि उनके पेट से रोशनी उत्सर्जित होती है.
लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, जुगनुओं के भीतर कुछ जैविक क्रियाओं के कारण उनसे पीले, हरे और लाल रंग की रोशनी उत्सर्जित होती है. माना जाता है कि इस प्रक्रिया से जुगनू अपने साथी को आकर्षित करते हैं.
लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, नर जुगनू रात को चमकते हैं और मादा जुगनू उनकी ओर आकर्षित होने पर वे भी चमकती हैं. अगर मादा जुगनू आकर्षित न हुईं तो अंधेरे में छुप जाती हैं.
ग्रांड लेज़, मिशिगन, अमरीका
इमेज कैप्शन, जुगनुओं की दो हज़ार के करीब प्रजातियाँ हैं और वे चारागाहों, मैदानी इलाकों में और दलदली क्षेत्रों में पाई जाती हैं.
लेक ऑफ़ दी ओज़ार्क्स, मिसूरी, अमरीका
इमेज कैप्शन, कहा जाता है कि अगर ढेर सारे जुगनू किसी एक जगह पर इकट्ठा हो जाएँ तो उनसे पैदा हुई रोशनी में किताब पढ़ी जा सकती है. वैसे दिन में भी उड़ने वाले जुगनू होते हैं लेकिन उनसे रोशनी पैदा नहीं होती.