नाउम्मीदी में भी उम्मीद

दशकों से विस्थापन का दर्द झेल रहे कश्मीरी पंडितों के लिए नाउम्मीदी भी एक उम्मीद हो गई है. बेघर होने का दर्द उनकी आंखों में साफ़ दिखता है और जिस सियासत ने उन्हें अपनी ज़मीन से दूर फेंका, उसी की ओर वो टकटकी लगाए हैं.

कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, श्रीनगर से सटे बड़गाम ज़िले के शेख़पोरा इलाक़े में पंडितों की पुनर्वास कॉलोनी है. यहां कश्मीरी पंडितों के 350 परिवार रहते हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के मुताबिक़ 1989 में कश्मीरी पंडितों की संख्या घाटी में 3.75 लाख थी.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, चरमपंथी हमलों के दौरान 1992 आते-आते कश्मीरी पंडितों की संख्या 32 हज़ार के आसपास रह गई.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, 2008-09 में हुए एक सर्वे के मुताबिक़ 2764 पंडित ही घाटी में रह गए थे. प्रधानमंत्री पैकेज के आधार पर वापस आए पंडितों को मिला दें तो क़रीब सवा चार हज़ार कश्मीरी पंडित घाटी में मौजूद हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, 2008 में कश्मीरी पंडितों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत पंडितों को अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता और उन्हें घाटी में नौकरियां देने का प्रावधान था.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, शुरुआत में छह हज़ार पंडितों को नौकरियां दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, तीन हज़ार नौकरियों का आर्थिक भार केंद्र सरकार को और बाक़ी का भार जम्मू-कश्मीर सरकार को वहन करना था, लेकिन राज्य सरकार ने कहा कि वह खर्च का भार बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, फिलहाल अब तक तीन हज़ार में से क़रीब 1900 पंडितों ने सरकारी नौकरियां हासिल की हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कश्मीर विश्वविद्यालय में राजनीतिशास्त्र पढ़ाने वाली प्रोफ़ेसर रविंदरजीत कौर के मुताबिक़ पंडितों के वापस लौटने में समस्या नहीं है क्योंकि स्थितियों में बदलाव हुआ है लेकिन इतने साल बाद वापस घाटी आना पंडितों के लिए भी आसान नहीं होगा.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि घाटी के स्थानीय लोग उन्हें सांप्रदायिक ताने देते हैं, उनके मुसलमान साथी उनसे कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने को कहते हैं, जिससे उनका डर गहरा हो जाता है.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के संयोजक संजय टिक्कू कहते हैं कि जितनी जल्दी कश्मीर समस्या का राजनीतिक हल निकलेगा, उतनी ही जल्दी पंडितों की वापसी संभव होगी.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडितों के बच्चों को भी स्कूल के अंदर भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उन पर ताने कसे जाते हैं. कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनके बच्चे हिंदू ग्रंथों को पढ़ें और समझें.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, इलाक़े के बच्चों का कहना है कि विशेष दिनों में स्कूल में इस्लामी प्रार्थना होती है तो उन्हें भी सभी का हिस्सा बनना पड़ता है.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, स्थानीय कश्मीरी मुसलमान कहते हैं कि वो पंडितों का वापस घाटी में स्वागत करते हैं लेकिन जब वो ख़ुद असुरक्षित हैं तो पंडितों की सुरक्षा की गारंटी कैसे ली जा सकती है.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कुछ कश्मीरी मुसलमान इस बात से भी ख़फ़ा हैं कि जब घाटी में हिंसा का दौर अपने उरूज पर था, तो पंडितों ने घाटी छोड़ दी थी.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पुराने स्थानीय लोग पंडितों की विरासत को घाटी में संजोए हुए हैं. कश्मीरी हिंदू यह भी मानते हैं कि वो घाटी में अपने त्योहार धूमधाम से मनाते हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, वापस आए कश्मीरी पंडितों के दिलों में घाटी से अपनी संस्कृति के ख़त्म हो जाने का डर भी है. वो मानते हैं कि वोट देना अहम है लेकिन वो ये भी कहते हैं कि वोट देने से उनके भविष्य पर असर नहीं पड़ेगा.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, कुछ स्थानीय कश्मीरी मुसलमान पंडितों के वापस आने के मसले को राजनीतिक स्टंट के तौर पर भी देखते हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, घाटी छोड़ने के बाद कश्मीरी पंडितों ने भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में अपना आशियाना बनाया. मगर ज़्यादातर जगहों पर वो शरणार्थियों की तरह ही रहते रहे हैं.
कश्मीरी पंडित, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पुनर्वास कॉलोनी में कई लोगों का कहना था कि जब उन्होंने घाटी छोड़ी थी तो उन्होंने अपना पुश्तैनी घर और सामान स्थानीय लोगों को सौंप दिया था मगर स्थानीय लोग अब उन्हें वो वापस करने को तैयार नहीं. (सभी तस्वीरें- विनीत खरे/बीबीसी)