एक व्हेल जो करती है आदमी से दोस्ती

बेलुगा व्हेल कर लेती है मनुष्यों से दोस्ती. प्रशिक्षण देने पर ये कर सकती हैं हैरतअंगेज करतब. देखिए तस्वीरों में.

बेलुगा व्हेल
इमेज कैप्शन, बेलुगा व्हेल को सफेद व्हेल भी कहा जाता है. यह व्हेल आर्कटिक जलीय क्षेत्रों में पाई जाती है.
बेलुगा व्हेल की लंबाई पाँच मीटर के क़रीब होती है.
इमेज कैप्शन, बेलुगा व्हेल की लंबाई पाँच मीटर के क़रीब होती है.
बेलुगा व्हेल
इमेज कैप्शन, एक प्रदर्शन के दौरान एक बेलुगा और उसका ट्रेनर.
यह बेलुगा रूस की राजधानी मॉस्को के एक प्रदर्शनगृह में रखी गई है.
इमेज कैप्शन, यह बेलुगा रूस की राजधानी मॉस्को के एक प्रदर्शनगृह में रखी गई है.
बेलुगा व्हेल
इमेज कैप्शन, यह पचास साल तक जी सकती है. इनमें से कई बेलुगा व्हेल मनुष्यों के संग दोस्ताना व्यवहार बना लेती हैं.
बेलुगा व्हेल
इमेज कैप्शन, एक स्टोर में सजावट के तौर पर लगाई गई बेलुगा व्हेल की अनुकृति. एक अनुमान के मुताबिक़ दुनिया के तक़रीबन 100,000 बेलुगा हैं.