वाराणसी से मोदी, केजरीवाल के ख़िलाफ़ किन्नर गुरु

वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के अलावा चुनाव लड़ने वालों में शामिल हैं किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर.

किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, वाराणसी लोकसभा सीट के चुनाव लेकर भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय की मीडिया में ज़्यादा चर्चा हो रही है. वाराणसी में आम चर्चा से बाहर ऐसी ही एक प्रत्याशी हैं किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर. (सभी तस्वीरें - केविन फ्रेयर की)
किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, एक मुस्लिम परिवार में जन्मी 55 साल की किन्नर गुरु अपने साथियों के साथ चुनाव प्रचार भी कर रही हैं.
किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, यह पहला आम चुनाव है जिसमें चुनाव आयोग ने किन्नरों को अपना लिंग स्त्री और पुरुष से अलग लिखने की स्वतंत्रता दी है.
किन्नर गुरु, बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, किन्नर गुरु अपने साथियों के साथ स्थानीय अख़बार में ख़बरें पढ़ते हुए.
किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने एक फ़ैसले में आदेश दिया कि किन्नर को सरकार तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दे.
किन्नर गुरु बसीर किन्नर उर्फ कमला किन्नर
इमेज कैप्शन, किन्नर गुरु चुनावी प्रचार के बाद अपने घर पर आराम करती हैं. कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार को अल्पसंख्यकों को विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ किन्नरों भी को देना होगा.