ये शेर कहां का है?

दक्षिण अफ्रीका में अनगिनत रंग भरे हुए हैं, जो वहां के जनजीवन में उल्लास से भर देते हैं. इन्हीं रंगों को कैमरे में समेटती ये गैलरी.

दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, बीबीसी समय समय पर अपने पाठकों से उनकी तस्वीरें मंगाता है. इस बार की थीम है दक्षिण अफ्रीका. केपटाउन के नजदीक ब्लोबर्ग समुद्र तट पर पतंगबाजी का आनंद उठाते पतंगबाज की तस्वीर ली है टॉम पैटोन ने.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, करेन जैकमैन ने सिमोंसटाउन में पिकनिक के मूड में आए पेंगुइनों की तस्वीर भेजी हैं.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, विल्बर्ट मैकमोयलेः स्टैनफोर्ड, वेस्टर्न केप में प्रोटीआ भी सुगरबर्ड और सनबर्ड की तरह खासा लोकप्रिय है.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, करेन जैकमैनः दक्षिण अफ्रीका के ख़तरनाक दरियाई घोड़ों को आराम के लम्हों में प्यार करते हुए देखना दिलचस्प है.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, ऐन किलॉकः दक्षिण अफ्रीकी हाथियों के झुंड प्यास बुझाने के बाद पलक झपकते आखों से ओझल हो जाते हैं.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, एलिस हफमैनः दक्षिण अफ्रीका में शिकार के दौरान इस लाजवाब शेर देखना दिलचस्प अनुभव था.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, निकोला जेसोपः दक्षिण अफ्रीका में टेबल पहाड़ी पर इतनी ऊँचाई पर फोटो खिंचवाना रोमांचकारी तो है लेकिन डरावना भी. यह तस्वीर मेरे पिता ने क्रिसमस से पहले ली थी.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, वेरीटी फिट्जगेराल्डः केपटाउन में स्टेडियम के बाहर मबीदा यानी नेल्सन मंडेला को याद करने के लिए यह बुजुर्ग महिला भी खड़ी है.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, मेगन ड्रेयरः केपटाउन का बो-काप इलाका अपने रंगीन मकानों के लिए जाना जाता है.
दक्षिण अफ्रीका
इमेज कैप्शन, जेनी हेवूडः जोहांसबर्ग के एक अर्द्धनिर्मित मकान की छत पर बाइबिल पढ़ता दक्षिण अफ्रीकी नौजवान.