महेंद्रगढ़ में ग़ायब होती बेटियां

हरियाणा भारत में लिंगानुपात के लिहाज़ से सबसे ख़राब राज्य है. यहां प्रति हज़ार लड़कों पर लड़कियों की संख्या सबसे कम है. हरियाणा में महेंद्रगढ़ की स्थिति और भी भयावह है. तस्वीरों में देखिए इस असंतुलन का असर.

क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, बाबा रामदेव हरियाणा के जिस महेंद्रगढ़ ज़िले से आते हैं उसका नाम एक और वजह से रौशन है, सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़, पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की तादाद यहाँ देश भर में सबसे कम है, प्रति हज़ार पुरुष के अनुपात में सिर्फ़ 761 महिलाएँ हैं.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, इसके चलते हरियाणा के इस ज़िले में शादी के लिए बाहर से लड़कियों को ख़रीदने का चलन बढ़ा है. त्रिपुरा की रत्ना को तीस हज़ार रुपये में खरीद कर महेंद्रगढ़ लाया गया है.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, रत्ना जब हरियाणा आईं तो उन्हें नहीं पता था कि उनकी धोखे से शादी कर दी जाएगी. रत्ना बताती हैं, "मेरे पिता को शराब पिलाकर एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में मेरी शादी करा दी. चाचा ने मेरा सौदा तीस हज़ार में तय किया था."
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, रोज़ की मार-पिटाई से छुटकारा पाने के लिए रत्ना अब पास ही के गाँव में अपनी रिश्ते की एक बहन के पास रहती हैं. उनकी बहन भी एक खरीदकर हरियाणा लाई गईं थीं लेकिन क़िस्मत से उनकी हालत इतनी बुरी नहीं है.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, लगभग दस लाख की आबादी वाले महेंद्रगढ़ से दो लाख से अधिक लड़कियाँ लापता हैं, उनकी ख़ाली जगह भरने के लिए रत्ना जैसी लड़कियाँ मवेशियों की तरह, और अक्सर मवेशियों से भी कम क़ीमत में ख़रीदी-बेची जा रही हैं.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, पूर्वोत्तर राज्यों से खरीदकर लाई जा रही लड़कियों के बारे में पूछे जाने पर इलाक़े के थाना इंचार्ज पवन हुड्डा ने बताया, "यहाँ पर ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. मुझे तीन साल इस ज़िले में हो गए. यहाँ पर ऐसा नहीं है."
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, महेंद्रगढ़ में तेजी से अवैध अल्ट्रासाउंड का धंधा पनपा है. इसके चलते भी लोगों में गर्भ के अंदर ही कन्या भ्रूण हत्या का चलन बढ़ा है.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, अवैध तरीक़े से चल रहे अल्ट्रासाउंड धंधे के बारे में बात करने पवन हुड्डा का कहना था, "प्रशासन की तरफ से कोई कोताही नहीं है. चोरी हर जगह होती है. रामराज्य में भी होती थी. यह काम चोरी-छिपे होता है. प्रशासन के सामने नहीं हो सकता."
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, 2011 की जनगणना के मुताबिक़ हरियाणा में 1000 पुरुषों पर केवल 879 महिलाएं हैं. यह लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत 940 से बेहद कम है. 2013 के आंकड़े के अनुसार हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में 1000 पुरुषों पर केवल 761 महिलाएं हैं.
क़तार के आख़िरी, महेंद्रगढ़, लिंगानुपात
इमेज कैप्शन, जहाँ रत्ना ख़रीदकर लाई गई थीं उसी खेड़ा गाँव के सरपंच रामेश्वर दयाल की छह बेटियाँ हैं. सभी पोस्टग्रेजुएट हैं. उनकी तीन बेटियों की सरकारी नौकरी लग चुकी है. वह कहते हैं, "मुझे तो अब लड़कों से अच्छी ये लड़कियां लग रहीं हैं." ये सभी तस्वीरें बीबीसी संवाददाता वर्तिका तोमर की हैं.