गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ का सफ़र

कोलंबिया के चर्चित उपन्यासकार और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ का निधन हो गया है. वे 87 वर्ष के थे. उनके जीवन से जुड़ी कुछ प्रमुख तस्वीरें.

गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, 1982 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार पाने वाले कोलंबिया के साहित्यकार गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ का निधन हो गया है.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ स्पेनिश भाषा के महानतम रचनाकारों में गिने जाते हैं. उन्हें मुख्य रूप से उनकी पुस्तक 'ए हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉल्टीट्यूड' के लिए जाना जाता है.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ का जन्म 6 मार्च 1928 को कोलंबिया के शहर अराकाटका में हआ था. उनके पिता एक फार्मासिस्ट थे.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, मार्केज़ ने क़ानून की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन जल्द ही पढ़ाई छोड़कर उन्होंने पत्रकारिता को अपना लिया.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, 1965 में उनके दिमाग में 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ़ सॉल्टीट्यूड' उपन्यास लिखने का विचार आया और अगले एक साल में उन्होंने इस उपन्यास को लिखा. इस उपन्यास का पहला संस्करण एक हफ़्ते में ही बिक गया जबकि अगले तीस वर्षों में इसकी दो करोड़ से भी ज़्यादा प्रतियां बिकी.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, इस उपन्यास का 30 से भी ज़्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, इस पुस्तक के प्रकाशन के बाद मार्केज़ से कोलंबिया सरकार और गुरिल्ला संगठनों जैसे एफ़एआरसी और ईएलएन के बीच बातचीत मे मध्यस्थ की भूमिका निभाने का आग्रह किया गया.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, क्यूबा के तानाशाह फिदेल कास्त्रो से भी गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ की काफ़ी दोस्ती थी. एक साक्षात्कार में उन्होंने कास्त्रो को सांस्कारिक व्यक्ति बताया था.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, 1982 में गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
गैब्रिएल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ के मूल शहर अराकटका के मेयर ने शहर का नाम उनके उपन्यास के प्रमुख पात्र के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन ये कामयाब नहीं हो सका. हालांकि प्रस्ताव के पक्ष में नब्बे प्रतिशत लोगों ने मतदान किया लेकिन मतदान में भाग लेने वालों की संख्या काफ़ी कम थी.
गैब्रिएल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, साल 2007 में गैब्रियल गार्सिया मार्केज़ अपनी पत्नी के साथ जब अपने शहर आए तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, साल 2012 में गैब्रिएल गार्सिया मार्केज़ के छोटे भाई ने सूचना दी कि उन्हें डिमेंशिया नामक बीमारी हो गई है. उसके बाद से मार्केज़ सार्वजनिक तौर पर बहुत कम दिखाई दिए.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, इसी साल मार्च में उन्हें फेफड़े और पेशाब नली में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे पिछले 30 साल से मेक्सिको में ही रह रहे थे.
गैब्रियल गार्सिया मार्केज़
इमेज कैप्शन, आठ अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.