नौका डूबी, ज़िंदगियों को बचाने की जद्दोजहद

सैकड़ों लोगों को दक्षिण कोरिया में जेजू द्वीप ले जा रही नाव में 450 से ज़्यादा लोग सवार हैं. देखिए इस हादसे की तस्वीरें.

दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया में लगभग साढ़े चार सौ लोगों को जेजू द्वीप पर ले जा रही नाव अचानक डूबने लगी.
दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, सिवोल नाम की इस नाव पर 338 छात्र सवार थे. इस दुर्घटना की ख़बर आने के बाद ही टीवी पर उसकी तस्वीरें आने लगीं.
दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, बचाव कार्य जारी है जिसमें अब 160 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया है. इस काम में 18 हैलिकॉप्टर, नौसेना और तटरक्षक बलों के कई पोत और कुछ असैनिक जहाज भी लगे हैं.
दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, टीवी रिपोर्ट के मुताबिक़ जो लोग अब भी नौका पर सवार हैं उनसे समुद्र में कूदने के लिए कहा गया है.
दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, जहाज के डूबने के वजह का पता नहीं लग पाया है.
दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, नौका से निकाले गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं छात्रों के परिजन स्कूल के बाहर जमा हो गए हैं. उन लोगों ने स्कूल से जवाब मांगा है.
दक्षिण कोरियाई मीडिया की ख़बरों के अनुसार लगभग एक सौ साठ लोगों को डूबती हुई नौका से निकाल लिया गया है.
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरियाई मीडिया की ख़बरों के अनुसार लगभग एक सौ साठ लोगों को डूबती हुई नौका से निकाल लिया गया है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि नौका ने ब्यूंगपूंग द्वीप से समंदर में 20 किलोमीटर दूर से ख़तरे के संकेत दिए.
इमेज कैप्शन, रिपोर्टों में कहा गया है कि नौका ने ब्यूंगपूंग द्वीप से समंदर में 20 किलोमीटर दूर से ख़तरे के संकेत दिए.