आम चुनाव: हर जगह लोगों की लंबी क़तार

लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की कुल 121 सीटों पर वोट डाले गए. देखें मतदान केंद्रों से बीबीसी संवाददाताओं की भेजी तस्वीरें.

16वीं लोकसभा का चुनाव, सिलीगुड़ी का मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, 16वीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के पाँचवें चरण में गुरुवार को मतदान हो रहा है. इस चरण में देश के 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सिलीगुड़ी के मतदान केंद्र पर वोटिंग का इंतज़ार करती महिलाएं और युवतियां.
मुरादाबाद सीट पर जारी मतदान
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुरादाबाद के एक मतदान केंद पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. इस तस्वीर से लोगों में मतदान को लेकर उत्साह की झलक साफ़ नज़र आती है.
चिकमंगलूर, मतदान केंद्र पर वोटिंग की कतार
इमेज कैप्शन, चिकमंगलूर के इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. कतार में लगे मतदाता अपना पहचान पत्र दिखाते हुए.
जयपुर, राजस्थान, लोकसभा चुनाव 2014
इमेज कैप्शन, राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवा मतदाताओं में पहली बार वोट डालने को लेकर उत्सुकता दिखी. राजस्थान में 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव, वसुंधरा राजे
इमेज कैप्शन, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में मतदान किया.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
इमेज कैप्शन, जोधपुर में कांग्रेस की प्रत्याशी चंद्रेश कुमारी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अपने परिवार के साथ गुरूवार को मतदान करने पहुंचीं.
महाराष्ट्र मतदान करते पति-पत्नी
इमेज कैप्शन, शादी के उत्सव के बाद लोकतंत्र का उत्सव माने जाने वाले चुनाव में हिस्सा लेते पति और पत्नी. यह तस्वीर महाराष्ट्र के एक मतदान केंद्र की है.
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, लोकसभा के लिए मतदान
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. वोट डालने के बाद तस्वीर खिंचवाती महिलाओं की ख़ुशी काबिल-ए-ग़ौर है.
उड़ीसा, लोकसभा चुनाव 2014
इमेज कैप्शन, उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में मतदान किया. इस बार के लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
झारखंड, लोकसभा चुनाव 2014, रांची
इमेज कैप्शन, झारखंड की राजधानी रांची में मतदान केंद्र पर आने वाले लोगों का गुलाब देकर स्वागत किया गया.
कूच बिहार के एक मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाता
इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े मतदाता.
छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान का सिलसिला जारी है.
गोपाल कृष्णनन , सीआईआई के अध्यक्ष
इमेज कैप्शन, सीआईआई (केंद्रीय उद्योग परिसंघ) के अध्यक्ष कृष गोपाल कृष्णनन बंगलौर के एक मतदान केंद्र से बाहर आते हुए.
पटना, मतदान के बाद एक परिवार
इमेज कैप्शन, बिहार की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया है. पटना में मौजूद बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी ने बताया कि महिलाओं के लिए महंगाई का मुद्दा प्रमुख है.
पटना, लोकसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, पटना में चुनावी कवरेज के लिए मतदान केंद्र के समीप मौजूद ओवी वैन.
पटना में मतदान
इमेज कैप्शन, पटना में युवाओं के बीच मतदान को लेकर ख़ासा उत्साह है. उनके लिए चुनावों में रोज़गार का मुद्दा काफ़ी अहम है.
कूच बिहार के एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं
इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान गुरुवार को हो रहा है. कूच बिहार के एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतज़ार करती बुज़ुर्ग महिलाएं.
छत्तीसगढ़, 16वें लोकसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में आज तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने कवर्धा में मतदान किया.
बंगलौर का एक मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, पांचवें चरण में ही दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राजधानी बंगलौर के एक मतदान केंद्र पर मतदान की औपचारिकताएं पूरी करते मतदाता.
नंदन नीलेकणी
इमेज कैप्शन, चुनाव में किस्मत आज़मा रहे नंदन नीलेकणी का नाम गैर-पारंपरिक नेताओं या टेक्नोक्रेटों की सूची में शामिल हैं. वह कांग्रेस की तरफ से बंगलौर दक्षिण की सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी हैं.
बंगलौर, पहली बार मतदान करने वाले युवा
इमेज कैप्शन, बंगलौर के एक मतदान केंद्र पर पहली बार वोड डालने वाले युवा अपने माता-पिता के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचा रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
भोपाल के एक मतदान केंद्र पर खड़े मतदाता.
इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को ही मतदान हो रहा है. इनमें राजधानी भोपाल भी शामिल है. भोपाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लाइन लगाए मतदाता.