'न कोई हमदर्दी, न माफ़ी'

बिलक़ीस बानो गुजरात दंगों की दरिंदगी की शायद सबसे बड़ी शिकार हैं लेकिन उन्हें शिकायत इस बात की है कि उस हादसे के 12 साल बाद भी सरकार से उन्हें न हमदर्दी मिली और न किसी ने माफ़ी मांगी.

बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस बानो गुजरात दंगों की दरिंदगी की शायद सबसे बड़ी शिकार हैं, चश्मदीद गवाह भी और वह सबूत भी, जो किसी तरह जिंदा रह गया- अपनी दास्तां बयां करने के लिए.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, 2002 के गुजरात दंगों में न सिर्फ बिलक़ीस की दो साल की बेटी सालेहा की हत्या हुई, बल्कि गर्भवती बिलक़ीस के साथ दंगाइयों ने सामूहिक बलात्कार किया.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस आज तीन बच्चों की मां हैं. उनकी बड़ी बेटी अभी 12 साल की हैं, जो रिलीफ़ कैंप से निकलने के बाद पैदा हुई थीं.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस बताती हैं कि उनके बच्चे नहीं चाहते कि स्कूल वगैरह में लोग जानें कि वे बिलक़ीस के बच्चे हैं.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पड़ोसियों के साथ उनका बात-व्यवहार है, पर बिना काम किसी से बिलक़ीस और उनके बच्चे लोगों से ज़्यादा बातें नहीं करते.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस के पति याक़ूब बताते हैं कि गुजरात दंगों के दौरान जब बिलक़ीस का गांव रणधीकपुर जलने लगा, तब तक उन्हें पूरे वाकये के बारे में कुछ पता भी नहीं था.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस अपने ससुराल वालों के साथ, जिनमें ज़्यादातर औरतें थीं, किसी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए निकलीं.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस बताती हैं, "हमें एक दूसरे गांव में आसरा मिला, लेकिन न जाने कैसे दंगाखोरों को पता चल गया और वो सब वहां आ गए. उस भीड़ के सिर पर ख़ून सवार था. उन्होंने सबको काट दिया, औरतों के कपड़े फाड़ दिए."
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बिलक़ीस उस वक़्त गर्भवती थीं. उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इस दर्दनाक घटना का ज़िक्र करते हुए वह थोड़ा असहज हो जाती हैं.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, जब बिलक़ीस को होश आया तो उनकी जान से ज़्यादा प्यारी बेटी सालेहा उनकी बगल में थी, लेकिन उसमें जान नहीं बची थी. उसे दंगाइयों ने मार दिया था.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की मदद से बिलक़ीस का केस महाराष्ट्र लाया गया. इस मामले में बलात्कार के अभियुक्तों को सज़ा सुनाई गई. फ़ैसला होने में छह साल लगे.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, इस दौरान उन्हें इतनी बार घर बदलना पड़ा कि बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाई. घर मिलने में भी बिलक़ीस के परिवार को काफ़ी दिक़्क़तें उठानी पड़ीं.
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, चुनाव के बारे में पूछने पर बिलक़ीस कहती हैं, "हमने तो 2002 के बाद वोट ही नहीं डाला. गांव में वापस जाएंगे, तो पता नहीं क्या हो जाएगा."
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर वे कहती हैं, "ये मुसलमानों के लिए ठीक नहीं होगा. हमारा तो सरकार से विश्वास ही उठ गया है. 12 साल हो गए उस हादसे को, लेकिन न कोई हमदर्दी है, न माफ़ी मांगी है किसी ने. सिर्फ़ बच्चों के लिए ज़िंदा हैं, वरना तो पता नहीं हम क्या करते."
बिलक़ीस बानो, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, सरकार या लोकतंत्र से बिलक़ीस का भरोसा भले ही उठ चुका हो, लेकिन अपने बच्चों की आँखों में झलकते प्यार पर बिलक़ीस को ज़रूर भरोसा है. (सभी फ़ोटो- चिरंतना भट्ट)