लंदन में लगा वैसाखी का मेला

भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर लंदन के साउथॉल में लोगों ने वैसाखी का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया.

बैसाखी
इमेज कैप्शन, भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर लंदन के साउथॉल में लोगों ने बैसाखी का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, लगातार दो रविवार को मनाए गए बैसाखी पर्व पर साउथॉल इलाके में जगह-जगह लंगर के पंडाल लगे थे जहां लोग उत्साहपूर्वक उत्सव का आनंद ले रहे थे.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, साउथॉल के सिंह सभा गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में लोगों ने खालसा पंथ की स्थापना दिवस के मौक़े पर मत्था टेका.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, सिंह सभा गुरुद्वारे में दर्शनार्थियों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर साउथॉल पार्क में एक फ़न मेले का भी आयोजन किया गया.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, भारत में लगनेवाले मेलों की तरह ही इस मेले में भी बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेलों का इंतज़ाम था.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, फ़न मेले में बच्चों के लिए बंजी जंपिंग जैसे झूले की भी व्यवस्था थी जो बच्चों के आकर्षण का ख़ास केंद्र था.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, इस घुमावदार रैंप से गुज़रती इस रेलगाड़ी को बच्चे खासा पसंद कर रहे थे.
बैसाखी
इमेज कैप्शन, अप्पू घर जैसी इन कारों का बच्चे और बड़े सभी आनंद उठा रहे थे.