जारी है तीसरे चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को देश के 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

करनाल में मतदान के लिए जाते बुज़ुर्ग
इमेज कैप्शन, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
करनाल में मतदान के पहले औपचारिकता पूरे करते अधिकारी
इमेज कैप्शन, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को ही मतदान हो रहा है. करनाल में एक मतदान केंद्र का दृश्य.
दिल्ली के एक मदान केंद्र पर मतदान की तैयारी में लगे चुनाव अधिकारी
इमेज कैप्शन, दिल्ली के एक मदान केंद्र पर मतदान की तैयारी में लगे चुनाव अधिकारी. दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है.
दिल्ली का एक मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के प्रयोग को समझाने के लिए लगाया गया पोस्टर.
गुड़गांव में वोट डालने का इंतजार करती महिलाएं.
इमेज कैप्शन, गुड़गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने का इंतज़ार करती महिलाएं.
गुड़ागांव में मतदान की औपचारिकताएं पूरी करते मतदाता.
इमेज कैप्शन, गुड़गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान से पहले की औपचारिकताएं पूरी करते मतदाता.
गुड़गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र दिखाती महिलाएं.
इमेज कैप्शन, गुड़गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए क़तार में खड़ी महिलाएं अपना पहचान पत्र दिखाते हुए.
गुड़गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन लगाए मतदाता.
इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग ने इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया है. इस तरह मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
गुड़गांव में मतदाता पहचान पत्र दिखाते लोग.
इमेज कैप्शन, हरियाणा के गुड़गांव में मतदान करने जाने से पहले अपना पहचान पत्र दिखाते मतदाता.
बिहार में मतदान
इमेज कैप्शन, तीसरे चरण में बिहार की 40 में से छह लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं.
जमुई के एक मतदान केंद्र पर क़तारबद्ध मतदाता.
इमेज कैप्शन, बिहार के जमुई ज़िले के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए क़तार में खड़े मतदाता. जमुई में गुरुवार तड़के हुए एक धमाके में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत होने की ख़बर है.
शामली के एक मतदान केंद्र पर क़तार में खड़े मतदाता.
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए सुबह से ही लाइन लग गई. यह इलाक़ा पिछले साल हुए दंगों में प्रभावित हुआ था.
झारखंड में वोटिंग
इमेज कैप्शन, झारखंड में भी चार सीटों पर गुरुवार को ही वोट डाले जा रहे हैं जिनमें चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में वोटिंग
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के बस्तर में भोपालपटनम के संगमपाली इलाके में मतदान को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में वोटिंग
इमेज कैप्शन, गुरुवार को राज्य की कुल 11 सीटों में से सिर्फ़ एक यानी बस्तर पर वोट डाले जा रहे हैं.