ये है अक्षय की 'फ़गली'

अक्षय कुमार की फ़िल्म 'फ़गली' के साथ मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह बड़े पर्दे पर क़दम रख रहे हैं. और इसी के साथ शुरू हो रहा है किरारा का करियर. देखिए तस्वीरें.

सोनाक्षी सिन्हा
इमेज कैप्शन, मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड एनिमेशन फ़िल्म 'रियो-2' की ख़ास स्क्रीनिंग बच्चों के लिए रखी. इस मौक़े पर उन्होंने बच्चों के साथ केक भी काटा.
सोनाक्षी सिन्हा
इमेज कैप्शन, सोनाक्षी सिन्हा ने 'रियो-2' के हिंदी संस्करण के लिए डबिंग की है. उनके अलावा अभिनेता इमरान ख़ान ने भी इसमें आवाज़ दी है.
माही गिल
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक पत्रिका के समारोह में पहुंचीं अभिनेत्री माही गिल. माही की फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' पिछले महीने रिलीज़ हुई थी जो फ़्लॉप हो गई थी.
कबीर बेदी, परवीन दुसांज
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में पहुंचे अभिनेता कबीर बेदी भी मौजूद थे जो अपनी पत्नी परवीन दुसांज के साथ आए थे.
'फ़गली'
इमेज कैप्शन, मुंबई में अपनी फ़िल्म 'फ़गली' के फ़र्स्ट लुक लॉन्च के मौक़े पर अक्षय कुमार फ़िल्म की स्टार कास्ट के साथ मौजूद थे. फ़िल्म के साथ मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह भी बड़े पर्दे पर क़दम रख रहे हैं.
किरारा आडवाणी
इमेज कैप्शन, इसी फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में क़दम रख रही हैं किरारा आडवाणी. 'फ़गली' की निर्माता अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया हैं.