एक ख़ूबसूरत युवा शख्सियत का अंत

ब्रितानी मॉडल पिचेस गेल्डॉफ़ की 25 साल की उम्र में मौत हो गयी. वह मशहूर संगीतकार बॉब गेल्डॉफ़ और दिवंगत टीवी एंकर पॉला येट्स की बेटी थी.

पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, ब्रितानी मॉडल और टीवी एंकर पीचेस गेल्डॉफ़ की सोमवार को 25 साल की उम्र में दक्षिणी इंग्लैंड के केंट स्थित उनके घर पर मौत हो गयी.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, पीचेस गेल्डॉफ़, मशहूर संगीतकार बॉब गेल्डॉफ़ और टीवी एंकर पॉला येट्स की बेटी थी.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, पॉला येट्स की मौत ड्रग के ओवरडोज की वजह से साल 2000 में हो गयी थी उस वक़्त पीचेस 11 साल की थी.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, बॉब गेल्डॉफ़ ने बताया कि पीचेस ने कम उम्र से ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, पीचेस शादीशुदा थी उनके पति थॉमस कोहेन से दो बेटे थें. पीचेस की यह दूसरी शादी थी.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, उनकी पहली शादी मैक्स डर्मी से हुई थी जो छह महीने बाद टूट गयी थी.
पीचेस गेल्डॉफ़
इमेज कैप्शन, पीचेस की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.