फ़ुटबॉल के दीवानों का देश

इस साल फ़ीफ़ा विश्वकप की मेज़बानी कर रहे ब्राज़ील में फ़ुटबॉ़ल की दीवानगी को अपने कैमरे में उतारा है फ़ोटोग्राफर क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ ने.

क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफर क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ ब्राज़ील की धड़कन माने जाने वाले खेल फ़ुटबॉल का अपने कैमरे से दस्तावेज़ीकरण कर रहे हैं. इस तस्वीर में पेट्रोब्रास के कर्मचारी अटलांटिक महासागर में एक ऑयल प्लेटफॉर्म पर मैच खेल रहे हैं. पिलीट्ज़ ने इन तस्वीरों को अपनी नई किताब 'द ब्यूटीफ़ुल गेम' में जगह दी है.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, रियो डी जनेरियो की जकारेज़िन्हो झुग्गी बस्ती के बच्चे फ़ुटबॉल खेलते हुए.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, रियो डी जनेरियो की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती रोचिना में शाम ढलते समय फ़ुटबॉल खेलने में व्यस्त बच्चे.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, 1998 के विश्वकप के दौरान ब्राज़ील की टीम का एक कट्टर समर्थक देश की जीत के लिए एक धार्मिक ओझा से आशीर्वाद लेते हुए.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में पादरी भी किसी इबादत की तरह फ़ुटबॉल खेलते है. ओरीम्बाह में सेंट थॉमस ऑफ़ विलानोवा के पादरी फ़ुटबॉल खेलते हुए. यह टीम इस इलाक़े की सबसे अच्छी टीमों में से एक है.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज़ की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल की दीवानगी ने तो परानासिसाबा की गली को भी मैदान में तब्दील कर दिया है. यहीं ब्राज़ील की पहली फ़ुटबॉल टीम 19वीं सदी में ब्रिटिश कामगारों ने बनाई थी.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के गुआरुल्होस में अत्यधिक सुरक्षा वाली एड्रियानो मैरे जेल में फ़ुटबॉल खेलते क़ैदी. हालांकि जेल में केवल उन्हीं क़ैदियों को यह खेलने की अनुमति मिलती है जो बहुत अनुशासित हों.
क्रिस्टोफ़र पिलीट्ज की किताब 'द ब्यूटीफुल गेम' की एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, साल्वाडोर के रियो वरमेल्हो के समुद्री तट पर फ़ुटबॉल का बुखार अपने शबाब पर.