पूरी है तैयारी, अब मतदान की बारी

भारत में आम चुनावों का आज आगाज़ हो रहा है. छह सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में क़ैद हो जाएगी. देखिए तस्वीरें.

भारत में आम चुनावों के पहले चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में असम की पांच और त्रिपुरा में त्रिपुरा वेस्ट सीटों पर मतदान होगा.
इमेज कैप्शन, भारत में आम चुनावों के पहले चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में असम की पांच और त्रिपुरा में त्रिपुरा वेस्ट सीटों पर मतदान होगा.
असम की जिन पांच सीटों पर सोमवार को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा उनमें तेजपुर, कालियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर शामिल हैं.
इमेज कैप्शन, असम की जिन पांच सीटों पर सोमवार को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा उनमें तेजपुर, कालियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर शामिल हैं.
चुनाव से पहले ईवीएम वितरण केंद्रों पर काफ़ी गहमाहमी देखी गई. सभी चुनाव कर्मी ईवीएम मशीनों और मतदान के लिए जरूरी सामान लेकर अपने मतदान केंद्रों की तरफ निकलना चाहते थे.
इमेज कैप्शन, चुनाव से पहले ईवीएम वितरण केंद्रों पर काफ़ी गहमाहमी देखी गई. सभी चुनाव कर्मी ईवीएम मशीनों और मतदान के लिए जरूरी सामान लेकर अपने मतदान केंद्रों की तरफ निकलना चाहते थे.
इस दौरान वोटिंग मशीनों को जांच परखा भी गया. पिछले दिनों ही असम ईवीएम मशीनों को लेकर शियाकत मिली थी.
इमेज कैप्शन, इस दौरान वोटिंग मशीनों को जांच परखा भी गया. पिछले दिनों ही असम ईवीएम मशीनों को लेकर शियाकत मिली थी.
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहे जाने वाले भारत में चुनावों के लिए ईवीएम मशीनों का सबसे इस्तेमाल 1999 में हुआ था और 2004 के बाद सभी चुनावों का नतीजा इन्हीं मशीनों से निकला है.
इमेज कैप्शन, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहे जाने वाले भारत में चुनावों के लिए ईवीएम मशीनों का सबसे इस्तेमाल 1999 में हुआ था और 2004 के बाद सभी चुनावों का नतीजा इन्हीं मशीनों से निकला है.
दुर्गम स्थानों पर वोटिंग मशीनों को पहुंचाने के लिए हाथियों का भी सहारा लिया जाता है.
इमेज कैप्शन, दुर्गम स्थानों पर वोटिंग मशीनों को पहुंचाने के लिए हाथियों का भी सहारा लिया जाता है.
असम के तिनसुकिया ज़िले में कई मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए चुनाव कर्मचारियों ने नाव का सहारा भी लिया.
इमेज कैप्शन, असम के तिनसुकिया ज़िले में कई मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए चुनाव कर्मचारियों ने नाव का सहारा भी लिया.
चुनावों के लिए सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
इमेज कैप्शन, चुनावों के लिए सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
बालू से बनी अपनी कलाकृतियों के लिए मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज़ में लोगों से वोट डालने की अपील की है.
इमेज कैप्शन, बालू से बनी अपनी कलाकृतियों के लिए मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज़ में लोगों से वोट डालने की अपील की है.