बुश की कूची से ऐसे दिखते हैं मनमोहन

कम ही लोगों को पता होगा कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पेंटर भी हैं. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं की 24 तस्वीरें बनाई है. इनमें मनमोहन सिंह, व्लादिमिर पुतिन, एंगेला मर्केल, परवेज़ मुशर्रफ़ और दलाई लामा शामिल हैं.

जॉर्ज बुश की पेंटिंग
इमेज कैप्शन, अमरीका के टेक्सस के डलास में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बनाई गई विश्व के नेताओं की 24 तस्वीरों की प्रदर्शनी लगी है.
दलाई लामा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, तिब्बती नेता दलाई लामा की तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में मौजूद थी. इस प्रदर्शनी का शीर्षक था, "दी आर्ट ऑफ लीडरशिपः ए प्रेसीडेंट्स डिप्लोमेसी".
मनमोहन सिंह की तस्वीर
इमेज कैप्शन, जॉर्ज बुश ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पेंटिंग भी बनाई है जिसे जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी एंड म्यूज़ियम की प्रदर्शनी में शामिल किया गया है.
 व्लादिमिर पुतिन
इमेज कैप्शन, अमरीका और रूस के रिश्ते चाहे जैसे भी हों जॉर्ज बुश ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तस्वीर बनाने में कोई कोताही नहीं बरती. बुश का कहना है कि वो पुतिन को 'अच्छे से' जान पाए हैं
एंगेला मर्केल
इमेज कैप्शन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल की पेंटिंग भी दुनिया भर के 30 नेताओं की पेंटिंग में शामिल थी जिसे जॉर्ज बुश ने बनाया है. इस प्रदर्शनी के लिए 16 डॉलर का शुल्क रखा गया है.
तीन जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लातविया की राष्ट्रपति (ऊपर से बाएं) , घाना के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कूफोर. नाइजीरिया के राष्ट्रपति (निचली पंक्ति में बाएं से) ओलूसेगुन ओबासांजो और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक की पेंटिंग.
इमेज कैप्शन, तीन जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लातविया की राष्ट्रपति (ऊपर से बाएं) , घाना के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कूफोर. नाइजीरिया के राष्ट्रपति (निचली पंक्ति में बाएं से) ओलूसेगुन ओबासांजो और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक की पेंटिंग.
जॉर्ज बुश
इमेज कैप्शन, जॉर्ज बुश ने अपनी ही बनाई ख़ुद की तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में पेश की.
परवेज मुशर्रफ़
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भी जॉर्ज बुश ने अपनी पेंटिंग के लिए चुना.
कोलंबिया के राष्ट्रपति
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह पेंटिंग कोलंबिया के राष्ट्रपति की है.
जॉर्ज बुश की पेंटिंग
इमेज कैप्शन, अमरीका के टेक्सस के डलास में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बनाई गई विश्व के नेताओं की 24 तस्वीरों की प्रदर्शनी लगी है.
दलाई लामा की तस्वीर
इमेज कैप्शन, तिब्बती नेता दलाई लामा की तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में मौजूद थी. इस प्रदर्शनी का शीर्षक था, "दी आर्ट ऑफ लीडरशिपः ए प्रेसीडेंट्स डिप्लोमेसी".
मनमोहन सिंह की तस्वीर
इमेज कैप्शन, जॉर्ज बुश ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पेंटिंग भी बनाई है जिसे जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी एंड म्यूज़ियम की प्रदर्शनी में शामिल किया गया है.
 व्लादिमिर पुतिन
इमेज कैप्शन, अमरीका और रूस के रिश्ते चाहे जैसे भी हों जॉर्ज बुश ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तस्वीर बनाने में कोई कोताही नहीं बरती. बुश का कहना है कि वो पुतिन को 'अच्छे से' जान पाए हैं
एंगेला मर्केल
इमेज कैप्शन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल की पेंटिंग भी दुनिया भर के 30 नेताओं की पेंटिंग में शामिल थी जिसे जॉर्ज बुश ने बनाया है. इस प्रदर्शनी के लिए 16 डॉलर का शुल्क रखा गया है.
तीन जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लातविया की राष्ट्रपति (ऊपर से बाएं) , घाना के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कूफोर. नाइजीरिया के राष्ट्रपति (निचली पंक्ति में बाएं से) ओलूसेगुन ओबासांजो और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक की पेंटिंग.
इमेज कैप्शन, तीन जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लातविया की राष्ट्रपति (ऊपर से बाएं) , घाना के पूर्व राष्ट्रपति जॉन कूफोर. नाइजीरिया के राष्ट्रपति (निचली पंक्ति में बाएं से) ओलूसेगुन ओबासांजो और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक की पेंटिंग.
जॉर्ज बुश
इमेज कैप्शन, जॉर्ज बुश ने अपनी ही बनाई ख़ुद की तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में पेश की.
परवेज मुशर्रफ़
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भी जॉर्ज बुश ने अपनी पेंटिंग के लिए चुना.
कोलंबिया के राष्ट्रपति
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह पेंटिंग कोलंबिया के राष्ट्रपति की है.