लोगों की समस्याएं जानना रॉकेट साइंस नहीं: जावेद जाफ़री

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं फ़िल्म ऐक्टर और रियेल्टी शो के जज जावेद जाफ़री.

जावेद का कहना है कि वो क्षेत्र की ज़मीनी समस्याओं से परिचित नहीं हैं लेकिन लोगों की परेशानियों के बारे में जानना कोई रॉकेट साइंस नहीं है.

उनसे बात की बीबीसी संवाददाता अनुभा रोहतगी ने.