हाशिए पर दलित राजनीति

भारत में 2011 की जनगणना के मुताबिक़ दलितों की संख्या 20.14 करोड़ है. यानी जनसंख्या के मामले में वो दुनिया के सिर्फ़ पांच देशों से पीछे हैं.

फिर भी उनके मुद्दे सियासी चर्चा और चुनावी वादों में ज़्यादा नहीं दिख रहे हैं.

चुनावों में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है. लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन में अभी तक कोई ऐसा बदलाव क्यों नहीं आया जो सबको नज़र आए.

बीबीसी इंडिया बोल में इस बार चर्चा हुई चुनाव और दलित राजनीति पर

बहस में शामिल थे दलित चिंतक चंद्रभान प्रसाद और सवाल दलितों का सिरीज़ करने वाले अशोक कुमार . संचालन किया मोहन लाल शर्मा ने