बहुत याराना लगता है !

'मैं तेरा हीरो' को प्रमोट करने में जी-जान से जुटी वरुण, इलियाना और नरगिस फ़ख़री की तिकड़ी और जारी है क्वीन का सफ़र. देखिए तस्वीरें.

नरगिस फ़ाख़री और इलियाना डी क्रूज़.
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' को प्रमोट करने डांस रियलिटी शो 'बूगी-वूगी' पहुंचीं अभिनेत्री नरगिस फ़ाख़री और इलियाना डी क्रूज़.
वरुण धवन, नरगिस फ़ाख़री, इलियाना डी क्रूज़
इमेज कैप्शन, फ़िल्म के हीरो वरुण धवन भी अपनी दोनों हीरोइनों के साथ शो में मौज-मस्ती करते नज़र आए.
इलियाना डी क्रूज़ और वरुण धवन
इमेज कैप्शन, शो के दौरान इलियाना और वरुण की 'केमेस्ट्री' देखते ही बनती थी. डेविड धवन निर्देशित 'मैं तेरा हीरो' चार अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.
शाहिद कपूर और तब्बू
इमेज कैप्शन, संतोष सिवान निर्देशित श्रीलंकाई फ़िल्म 'इणम' के प्रीमियर पर नज़र आए शाहिद कपूर और तब्बू. शाहिद, विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'हैदर' के लिए इस नए लुक में हैं.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में शिरक़त करने पहुंचे अमिताभ बच्चन.
कंगना रानाउत
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'क्वीन' की रिलीज़ के तीन सप्ताह बाद भी उसके प्रमोशन में जुटी हैं कंगना रानाउत. सात मार्च को रिलीज़ हुई ये फ़िल्म सुपरहिट हो चुकी है.
शिल्पा शेट्टी
इमेज कैप्शन, मुंबई में विल्स लाइफ़स्टाइल फ़ैशन वीक में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रैंप वॉक किया.