गोरी कहां तेरा गांव

विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक में रैंप पर जलवा बिखेरने उतरी मॉडलों में नज़ाकत के साथ ही भारत की छाप भी देखी जा सकती थी.

विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली में विल्स लाइफ़स्टाइल फ़ैशन वीक के दौरान गुरुवार को डिज़ाइनर नचिकेत बर्वे के कलेक्शन को पेश करतीं ये मॉडल.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, बैक स्टेज पर भारतीय हेयरड्रेसर अंबिका पिल्लई डिज़ाइनर शांतनु और निखिल के शो के लिए मॉडल को तैयार कर रही हैं.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शांतनु और निखिल के कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित कर रही इस मॉडल की ख़ामोशी भी बहुत कुछ कह रही है.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड फ़िल्म स्टार शिल्पा शेट्टी ने भारतीय डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन को रैंप पर उतारा.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, अनुपमा दयाल के कलेक्शन को पेश करती हुई एक मॉडल में देशी ख़ूबसूरती की झलक साफ़ देखी जा सकती थी.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, फ़ैशन वीक में भारतीय हैंडलूम के काम को ख़ासतौर से पेश किया गया है.
विल्स लाइफ़स्टाइल इंडिया फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर पायल खांडवाल के कलेक्शन में चटख़ रंगों के अलावा बारीकियों पर ख़ासतौर से काम किया गया था.