कला का मंदिर है... पर समुद्र के अंदर है

कई साल से कलाकार जेसन डिकेयर्स टेलर आदमक़द मूर्तियां बना रहे हैं और उन्हें समुद्रतल पर रख रहे हैं. अब तक वह इतनी मूर्तियां तैयार कर चुके हैं कि इनका एक संग्रहालय तैयार हो गया है.

जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, मैक्सिको में कानकुन, इस्ला मुजेरेस और पुंटा नीज़ुक के इर्द-गिर्द के पानी के अंदर कलाकार जेसन डिकेयर्स टेलर का संग्रहालय बनाया गया है जिसे मूसा (म्यूसिओ सबएक्वाटिका दि आर्टे) कहा जाता है. सभी तस्वीरें जेसन डिकेयर्स टेलर से.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, नेशनल मरीन पार्क के जाइमे गोन्ज़ालेज़ कानो, काकुन नॉटिकल एसोसिएशन के रॉबर्टो डियाज़ और जेसन डिकेयर्स टेलर की शुरू की गई इस परियोजना में 450 स्थाई आदमक़द प्रतिमाएं हैं.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, यह मूर्तियां एक ख़ास तरह के सीमेंट से बनाई गई हैं जो वक़्त बीतने पर मूंगा, शैवाल और मछलियों को आकर्षित करती हैं.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, नवंबर, 2010 में स्थापित "दि साइलेंट इवोल्यूशन" टेलर का सबसे महत्वाकांक्षी काम रहा है.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, 420 वर्ग मीटर में बनी इस कलाकृति का कुल वज़न 200 टन है.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, इंसानों की आदमक़द प्रतिमाएं लोगों के बड़े समूह से बेतरतीब तरीक़े से चुनी गई हैं और इन्हें बड़े पैमाने पर मछलियों और मूंगे को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, मूंगे की चट्टान एक जटिल ढांचा होता है जिसमें कई तरह के संबंधित जीव पनपते हैं और इनमें अलग-अलग इलाक़े होते हैं जिनमें असंख्य जीव रह और छुप सकते हैं. जिससे यह कमाल की विविधता पैदा करते हैं.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, इस संग्रहालय में दो दीर्घाएं बनाई गई हैं. एक को सेलोन मानकोन्स और दूसरी को सेलोन निज़ुक कहा जाता है. पहली दीर्घा आठ मीटर गहरी है और इसे डाइवर और स्नोर्कलिंग करने वाले दोनों देख सकते हैं.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, दूसरी दीर्घा जो चार मीटर गहरी है और इसमें 'जड़ता' भी है, उसे देखने की इजाज़त सिर्फ़ स्नोर्कलिंग करने वालों को है.
जेसन डिकेयर्स टेलर का पानी के अंदर बना संग्रहालय
इमेज कैप्शन, टेलर कहते हैं, "पिछले 20 साल से हमारी पीढ़ी ने तेज़ बदलावों को प्रोत्साहित किया है; तकनीकी रूप से, सांस्कृतिक रूप से और भौगोलिक रूप से. मुझे लगता है कि इससे हममें अंदर ही अंदर नुक़सान का एक भाव पैदा हुआ है. मेरे काम में ऐसे ही कुछ पलों को रिकॉर्ड करने की कोशिश है."