अरविंद केजरीवाल: ये होंगे बनारस के नए बाबू?

मंगलवार को वाराणसी पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहेल गंगा में डुबकी मारी और काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. देखिए केजरीवाल की बनारस लीला तस्वीरों में.

वाराणसी में अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह वाराणसी पहुँचे. केजरीवाल ने कहा है कि वो बनारस की जनता से पूछ कर नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लोकसभा चुनाव लडेंगे. (तस्वीर अतुल चंद्रा की)
वाराणसी में अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, आप नेता अरविंद केजरीवाल बेनिया बाग़ में चुनावी रैली कर रहे हैं. रैली से ठीक पहले केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई.
वाराणसी में आप समर्थक
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के समर्थक भारी संख्या में जनसभा के लिए जुटे. (तस्वीरें गीता पांडेय की)
वाराणसी में आप समर्थक
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी बनारस में हैं. (तस्वीरें गीता पांडेय की)
वाराणसी में आप समर्थक
इमेज कैप्शन, बनारस का बेनिया बाग मैदान काफ़ी प्रसिद्ध है. देश के कई बड़े नेता इस मैदान पर जनसभा कर चुके हैं. (तस्वीरें गीता पांडेय की)
वाराणसी में आप समर्थक
इमेज कैप्शन, आप पार्टी की रैली और जनसभा के लिए समर्थक और कार्यकर्ता उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं. (तस्वीरें गीता पांडेय की)
वाराणसी में अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, शिवगंगा एक्सप्रेस से दिल्ली से बनारस पहुँचे केजरीवाल ने अपने दिन की शुरुआत दशाश्वमेध घाट पर गंगा में डुबकी लगा कर की. इसके बाद वे काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वानाथ दर्शन के लिए गए. (तस्वीरें अतुल चंद्रा की)