परिंदे की मानिंद डायनासोर

डायनासोर की भारी-भरकम कदकाठी हमेशा से हमारा ध्यान खींचती रही है. वैज्ञानिकों ने डायनासोर की एक नई प्रजाति की खोज की है, जो दिखने में पक्षियों जैसा था.

डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर कार्नेगी म्यूज़ियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ने मुहैया कराई है, जो पक्षियों के तरह दिखने वाले एक डायनासोर की है. डायनासोर की इस प्रजाति के बारे में हाल तक इंसानों को पता नहीं था.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, स्मिथसनियंस नेशनल म्यूज़ियम, द कार्नेगी म्यूज़ियम और यूटा विश्वविद्यालय ने इस डायनासोर के बारे में जानकारी दी.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, इस डायनासोर को एंजू वाइली नाम दिया गया है. इसके सीने में पसलियां हैं और छिपकली जैसी लंबी पूंछ है.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, यह डायनासोर सात फ़ीट ऊंचा था और इसका वज़न क़रीब 500 पाउंड था. यह डायनासोर क़रीब सात करोड़ साल पहले उत्तरी अमरीका में पाया जाता था.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, डायनासोर की इस प्रजाति की पहचान अमरीकी राज्य उत्तरी और दक्षिणी डकोटा में तीन अलग-अलग स्थानों से मिले कंकाल के आधार पर मिलाकर की गई है.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, इस डायनासोर के पहले कंकाल की खोज 2009 में हुई थी और अब जाकर वैज्ञानिकों को इसकी शारीरिक बनावट के बारे में पूरी तरह से पता चल पाया.
डायनासोर की नई प्रजाति
इमेज कैप्शन, अभी तक डायनासोर की हज़ारों प्रजातियों की खोज की जा चुकी है. वैज्ञानिकों के मुताबिक़ अभी भी हज़ारों ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है.