एक दुनिया औरतों की...

संघर्ष के केई चेहरे होते हैं और जब लड़ाई का दारोमदार औरतों पर चला गया हो तो उम्मीद की एक सुंदर सी तस्वीर उभरती है. ऐसी ही कहानियाँ हैं, देखें तो सही.

नेनेट © स्टीव मॉर्गन
इमेज कैप्शन, आठ मार्च को दुनिया भर की औरतों ने अपना ख़ास दिन मनाया था. इस मौक़े पर 'सर्वाइवल इंटरनेशनल' नाम के कैम्पेन ग्रुप ने दुनिया की कुछ आदिवासी महिलाओं की ज़िंदगी की कहानियाँ दुनिया के सामने लाने की पहल की. (नेनेट © स्टीव मॉर्गन)
पोकाहोंटास मूल अमरीकी जनजाति पॉहटन इंडियंस के मुखिया की बेटी. © सिमोन वैन डे पासे
इमेज कैप्शन, पोकाहोंटास मूल अमरीकी जनजाति पॉहटन इंडियंस के मुखिया की बेटी थीं. 17वीं सदी के शुरुआती सालों में जब वर्जिनिया का औपनिवेशिकरण हो रहा था तो पोकाहोंटास ने एक अंग्रेज़ क़ैदी जॉन स्मिथ की जान बचाई थी. बाद में वे पकड़ ली गईं और आगे चलकर उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया. उन्होंने एक बसने वाले से शादी की इंग्लैंड का सफ़र किया. इंग्लैंड में उनको लेकर लोगों में ख़ासी दिलचस्पी थी. साल 1617 में 22 बरस की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई. उनकी कहानी पीढ़ियों तक ज़िंदा रही और बहुत सारे लेखक और कलाकार उनकी कहानी दोहराते रहे.
अमेरिंटक्सिया, संभवतः सबसे उम्रदराज अवा महिला. © डी पुगलिज़/सर्वाइवल
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के उत्तरपूर्व में अवा जनजाति के लोगों का जीवन भारी बारिश वाले जंगलों में शिकार की तलाश में गुज़रता है. उनकी संख्या 100 के क़रीब होगी और वे बाहरी लोगों से कभी भी संपर्क नहीं रखते. औद्योगिक समाज की महिलाएँ आज भी पुरुषों से बराबरी के लिए संघर्ष कर रही हैं लेकिन शिकार पर निर्भर रहने वाली कई आदम जनजातियों की महिलाएँ अर्से से पुरुषों के बराबरी पर रही हैं. अमेरिंटक्सिया, संभवतः सबसे उम्रदराज़ महिला.
एक्सक्लेरिमा फुती, बुशमैन जनजाति की महिला
इमेज कैप्शन, एक्सक्लेरिमा फुती सेंट्रल कालाहारी गेम रिज़र्व के जंगलों की बुशमैन जनजाति की महिला हैं. वे इलाज भी करती हैं. सरकार उन्हें मोलापो से निकाल रही है. न्यू एक्सेड के सरकारी शरणार्थी शिविर नें उन लोगों को रखा गया है. सर्वाइवल का कहना है कि यह जगह मौत की है.
लैब्राडोर के शेशाट्श्यु में रहने वाले इन्नु जनजाति की एलिजाबेथ शौक्वेश पेनाश्यु. © एलिजाबेथ पेनाश्यु
इमेज कैप्शन, लैब्राडोर के शेशाट्श्यु में रहने वाले इन्नु जनजाति की एलिज़ाबेथ शौक्वेश पेनाश्यु की उम्र 84 साल की होगी. कई सालों तक बसंत के मौसम में वे पास के मेली पर्वतों का सफ़र करती रहीं ताकि इन्नु लोगों की नई पीढ़ियों को उस ज़मीन से परिचित कराया जा सके जहाँ वे आठ हज़ार सालों तक रहे थे.
लियोनोर ज़ालाबाटा © सर्वाइवल इंटरनेशनल
इमेज कैप्शन, कोलंबिया के 102 मूल लोगों के अधिकारों और अर्हुएको जनजाति को बचाने की ख़ातिर लियोनोर ज़ालाबाटा ने दिन रात एक कर दिया था. वे अर्हुएको जनजाति की नेता भी हैं. कोलंबिया की संविधानिक अदालत ने 2010 में कहा था कि जबरन विस्थापन और सशस्त्र संघर्ष के कारण 35 लोगों को निर्वासन का सामना करना पड़ा.
दमियाना कवान्हा, कैओवा जनजाति की महिला. © फिओना वाट्सन/सर्वाइवल
इमेज कैप्शन, दमियाना कवान्हा ग्वारानी कैओवा जनजाति की महिला हैं. इस समुदाय के कई लोग अधिगृहीत की गई कृषि भूमि पर बने अस्थायी शिविरों या फिर व्यस्त सड़कों के किनारे बने शिविरों में भयानक ग़रीबी की अवस्था में रह रहे हैं. सितंबर 2013 में उन्होंने एक चीनी के कारख़ाने पर क़ब्ज़े की अगुवाई की थी. ये कारख़ाना उनके पूर्वजों की ज़मीन पर बनाया गया है. उनका कहना है, "हमने तय किया है कि हम ज़मीन के लिए लड़ेंगे और मरेंगे."
अंगाटा © कैथरीन राउटलेज
इमेज कैप्शन, चिली ईस्टर आइज़लैंड के किनारे से ढ़ाई हज़ार मील की दूरी पर आदिम जनजातियों का एक समूह 'रापा नुई' रहता है. ये जगह पॉलीनेशियन पूर्वजों की प्रतिमाओं के लिए मशहूर है. साल 1914 में इन्होंने उपनिवेशवासियों के ख़िलाफ़ विद्रोह कर दिया जिसकी प्रेरण उन्हें उनकी महिला नेता अंगाटा ने दी थी. अंगाटा के बारे में ब्रितानी एंथ्रोपॉलॉजिस्ट कैथरीन राउटलेज ने बताया है, "भूरे बालों वाली एक कमज़ोर सी बुज़ुर्ग महिला जिसकी आँखें बेहद प्रभावशाली थीं और व्यक्तित्व आकर्षक था."
डोंगरिया कोंध जनजाति की महिला © जैसन टेलर/सर्वाइवल
इमेज कैप्शन, भारत के ओडिशा राज्य के नियामगिरि पहाड़ियों पर डोंगरिया कोंध जनजाति के लोग रहते हैं. ये महिला खनन क्षेत्र की जानी मानी कंपनी वेदांता को रोकने के लिए मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई. कंपनी इस इलाक़े में अल्यूमीनियम का खनन करना चाहती थी.
© माटिल्डा टेम्पेरले
इमेज कैप्शन, सर्वाइवल इंटरनेशनल की जोअन्ना एडी कहती हैं, "आदिवासी औरतों के साथ उनके क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले लोगों के हाथ दशकों से अमानवीय अत्याचार होते रहे हैं. सरकारों ने भी उनका उत्पीड़न किया है और ये विचार बनाया गया है कि वे हर तरह से पिछड़े हुए लोग हैं."