पुराने शहर में बारिश...

'रेन इन एंसियंट टाउन', यही नाम है चेन ली की इस तस्वीर का. सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स की कुछ ऐसी ही दुनियाभर की बेहतरीन तस्वीरें देखिए.

 एल्पे एर्डेम की 'मडी स्माइल', ओपेन और यूथ कैटगरी के इस साल के विजेता, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स के ओपेन और यूथ कैटगरी के इस साल के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. तुर्की के एल्पे एर्डेम को 'स्माइल' कैटगरी की सर्वेश्रेण तस्वीर के चुना गया है.
भारत के अरूप घोष की 'पुअर गॉड', ओपेन और यूथ कैटगरी के इस साल के विजेता, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर से 70 हज़ार तस्वीरें चुनी गई थीं. भारत के अरूप घोष की 'पुअर गॉड' या 'ग़रीब भगवान' की इस तस्वीर को पीपल कैटगरी की बेहतरीन तस्वीर के लिए चुना गया है.
चेन ली की तस्वीर 'रेन इन एंसियंट टाउन', ओपेन और यूथ कैटगरी के इस साल के विजेता, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, चेन ली की इस तस्वीर को ट्रैवल कैटगरी की सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो के लिए चुना गया है. वे कहते हैं, "मेरे तस्वीर 'रेन इन एंसियंट टाउन' या 'पुराने शहर में बारिश' को दक्षिणी चीन में शूट किया गया था. तस्वीर दिखलाती है कि बारिश के मौसम में लोग किस तरह से सफ़र कर रहे हैं."
नीदरलैंड के गर्ट वैन डेन बॉश की तस्वीर 'दी कोल्ड पोनी', ओपेन और यूथ कैटगरी के इस साल के विजेता, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, गर्ट वैन डेन बॉश नीदरलैंड्स के हैं और उनकी ये तस्वीर प्रकृति और वन्यजीव खंड के अंतर्गत बेहतरीन तस्वीर के लिए चुना गया है. ये तस्वीर बर्फ़ में खड़े एक टट्टू की है.
मलेशिया के हैरुल अज़िसी हारून, विजेता, ओपेन स्प्लिट सेकेंड कैटगरी, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, मलेशिया के हैरुल अज़िसी हारून की इस तस्वीर को 'स्प्लिट सेकेंड' कैटगरी के अंतर्गत बेहतरीन फ़ोटो के लिए चुना गया है.
'अंडर दी स्टेयरकेस', जर्मनी के होल्गर स्किमिड्ट्के, ओपेन आर्किटेक्चर कैटगरी, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, जर्मनी के होल्गर स्किमिड्ट्के को वास्तुकला खंड के अंतर्गत उनकी 'अंडर दी स्टेयरकेस' या 'सीढ़ियों के नीचे' नाम की इस तस्वीर को विजेता चुना गया है.
इवान पेडरेट्टी की 'स्टारी लाइटहाउस', विजेता, पैनोरमा खंड, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, इवान पेडरेट्टी की 'स्टारी लाइटहाउस' को पैनोरमा खंड की सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो के लिए चुना गया है.
'इस्कोनिया में बचाव कार्य', किली स्पैरे, विजेता, ओपेन इन्हांस्ड कैटगरी, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, किली स्पैरे की 'इस्कोनिया में बचाव कार्य' शीर्षक वाली तस्वीर को ओपेन इन्हांस्ड कैटगरी की बेहतरीन फ़ोटो के लिए चुना गया है.
वैलेरी प्रुडो की तस्वीर रोडियो, ओपेन आर्ट एंड कल्चर कैटगरी, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, फ़्रांस के वैलेरी प्रुडोन की ये तस्वीर जिसका नाम 'रोडियो' है, कला एवं संस्कृति खंड की सर्वश्रेष्ठ फोटो के लिए चुना गया है. यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंक्सटोन में अक्टूबर 2003 में लिया गया था.
रोमानिया के व्लाद एफ्टेनी की फर्स्ट स्नो, ओपेन लो लाइट कैटगरी, विजेता, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, 'फ़र्स्ट स्नो' या पहली बर्फबारी, यही नाम है व्लाद एफ्टेनी की इस तस्वीर का. ये फ़ोटो बुखारेस्ट के टुर्डा बौलेवार्ड में एक ट्राम स्टेशन के पास ली गई थी. लो लाइट कैटगरी या कम रोशनी वाली तस्वीरों के खंड में इस फ़ोटो को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है.
बोहरान मर्दानी, ईरान, विजेता, युवा संस्कृति, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, युवा कैटगरी वाली प्रतिस्पर्द्धा उन सभी लोगों के लिए खुली हुई थी जिनकी उम्र 20 साल से कम है. इसके पीछे इरादा उभरती हुई प्रतिभाओं पर ध्यान देना है. इस खंड में तीन विजेता चुने गए हैं. ईरान के बोहरान मर्दानी की इस तस्वीर को संस्कृति खंड के लिए सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो के तौर पर चुना गया है. ईरान के बीजर शहर में शोक मनाते शिया मुसलमान.
जर्मनी की पॉलिना मेट्ज़शेर, विजेता, यूथ पोर्ट्रेट कैटगरी, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, पॉलिना मेट्ज़शेर की इस फ़ोटो को पोर्ट्रेट कैटगरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ तस्वीर के लिए चुना गया है. चीन में किसी रोज़ रात के वक़्त ये तस्वीर ली गई थी.
तुर्जोय चौधरी की तस्वीर, विजेता, युवा और पर्यावरण खंड, सोनी वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड्स 2014
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के तुर्जोय चौधरी की इस तस्वीर को युवा और पर्यावरण खंड की बेहतरीन फ़ोटो के लिए चुना गया है. ओपेन कैटगरी के 10 विजेता और यूथ कैटगरी के तीन विजेता दो मुख्य पुरस्कारों के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्द्धा करेंगे. विजेताओं की तस्वीर लंदन के समरसेट हाउस में एक से 18 मई 2014 तक प्रदर्शनी के लिए रखी जाएंगी.