मॉडल नहीं फ़िल्मी सितारे छाए रैंप पर

लैक्मे फ़ैशन वीक के ग्रैंड फ़िनाले पर फ़ैशन डिज़ाइनर्स ने एक बार फिर परंपरागत मॉडल्स की जगह बॉलीवुड सितारों को तरज़ीह दी. देखिए तस्वीरें.

सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, लैक्मे फ़ैशन वीक के ग्रैंड फ़िनाले पर अभिनेत्री सनी लियोनी डिज़ाइनर ज्योत्सना तिवारी का कलेक्शन पेश करते हुए. सनी की फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है जिसके प्रमोशन के लिए वो हर जगह नज़र आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री आएशा खन्ना और शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी.
इमेज कैप्शन, यहां नज़र आईं शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री आएशा खन्ना और शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी. शिल्पा की बतौर निर्माता फ़िल्म 'ढिशक्यों' जल्द ही रिलीज़ होगी. आएशा खन्ना इसी फ़िल्म में हीरोइन हैं.
प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा डिज़ाइनर नीता लुल्ला का कलेक्शन पेश करते हुए.
नेहा शर्मा
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री नेहा शर्मा भी ग्रैंड फ़िनाले पर नज़र आईं. उनकी फ़िल्म 'यंगिस्तान' जल्द ही रिलीज़ होगी.
नरगिस फ़ख़री
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर शेहला ख़ान का कलेक्शन पेश करती हुई अभिनेत्री नरगिस फ़ख़री. नरगिस, वरुण धवन के साथ जल्द ही फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में दिखेंगीं.
इलियाना डी क्रूज़
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी का कलेक्शन पेश करतीं अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज़. इलियाना भी फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में वरुण धवन और नरगिस फ़ख़री के साथ दिखेंगी.
सोनल चौहान
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर एस एस सूर्या का कलेक्शन पेश करतीं अभिनेत्री सोनल चौहान. तमाम प्रयासों के बावजूद बॉलीवुड में अब तक पैर जमाने में नाकाम सोनल फै़शन शोज़ और विज्ञापनों के ज़रिए ही थोड़ा बहुत चर्चा में रह पाती हैं.
करीना कपूर ख़ान
इमेज कैप्शन, डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह का कलेक्शन पेश करतीं अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान.