पाकिस्तान में होली के रंग

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी की होली भारत के शहरों की होली से अलग है और छोटी भी. लेकिन उत्साह और ख़ुशी का रंग काफ़ी गहरा है. होली के आनंद की झलकियां तस्वीरों में देखिए.

पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के शहर रावलपिण्डी की होली की अपनी ख़ासियत है. यहां की होली में अबीर और गुलाल के साथ-साथ आध्यात्म का रंग भी शामिल होता है.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, रावलपिंडी स्थित कृष्णा मंदिर में रविवार शाम होली उत्सव का आयोजन किया गया.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, इस दौरान लोगों ने आरती-कीर्तन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, इसके बाद होलिका भी जलाई गई और मटकी भी फोड़ी गई. लोगों ने एक-दूसरे पर रंग फेंका और इसके बाद प्रसाद दिया गया.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, कृष्णा मंदिर के पुजारी जयराम का कहना था, ''होली रंगों का त्योहार है. यह हमें संदेश देता है कि हम अपने जीवन में बदलाव लेकर आएं. अपनी सोच में बदलाव लेकर आएं. अगर हमारी सोच कल्याणकारी होगी तो समाज में सुधार आएगा.''
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, यहां होली के मौक़े पर रंग गुलाल लगाने के अलावा लोग मंदिर में प्रार्थना भी करते हैं.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, कविता अरोड़ा का कहना था कि "यह ख़ुशी का दिन है. हम हर साल यहां होली मनाते आ रहे हैं."
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, कृष्णा मंदिर के अलावा रावलपिंडी में दो और मंदिर भी हैं जहां हिंदू होली मनाने के लिए जुटते हैं.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, होली के रंगों से सराबोर होने के बाद लोगों ने सामूहिक रूप से नृत्य करके अपनी ख़ुशी जाहिर की.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, सिंध से आए जगदीश कुमार का कहना था कि उन्होंने पहली बार रावलपिंडी में होली मनाई है और उन्हें आश्चर्य है कि रावलपिंडी में हिंदू इतने जोश से होली मनाते हैं.
पाकिस्तान, होली की धूम, रावलपिंडी, राधाकृष्ण मंदिर
इमेज कैप्शन, सामाजिक समरसता और समन्वय की झलक रावलपिंडी की होली में भी नज़र आई.