फ़ैशन की रौनक बॉलीवुड सितारों से!

मुंबई में चल रहे लैक्मे फ़ैशन वीक में मानो बॉलीवुड सितारों की बहार सी आ गई है. फ़ैशन डिजाइनरों ने इस दौरान अपने-अपने डिज़ाइन पेश किए.

लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, जानी मानी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना अख्तर और बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन मुंबई में आयोजित लैक्मे फ़ैशन वीक के छठे दिन शो में शिरकत करती हुईं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, लैक्मे फ़ैशन वीक के छठे दिन रैम्प पर सिने तारिका नौहीद. नौहीद बॉलीवुड फ़िल्म 'इंतहा' और 'सुपारी' में काम कर चुकी हैं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, ये लैक्मे फ़ैशन वीक का चौथा दिन था और मानो रैम्प पर बॉलीवुड सितारों की बहार ही आ गई थी. करिश्मा कपूर इस लिबास में बेहतरीन लग रही थीं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, फ़ैशन डिजाइनर अंजु मोदी की डिजाइन को पेश करती हुईं मलैका अरोड़ा खान. मौका था लैक्मे फ़ैशन वीक का पाँचवां दिन.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड फ़िल्म 'बर्फ़ी' के बाद इलियाना डिक्रूज़ ने सिने प्रेमियों के बीच अपनी पहचान बना ली है. बर्फ़ी के लिए उन्हें फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड भी दिया गया था. 15 मार्च को लैक्मे फ़ैशन वीक के पाँचवें दिन रैम्प पर वे भी दिखाई दीं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, सितारों की इस महफिल में कल्कि कोचलिन भी थीं. फ़ैशन वीक के पाँचवें दिन डिजाइनर कोमल सूद के परिधान में कुछ अलग ही लग रही हैं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, दिया मिर्ज़ा बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम हैं और बीते दिनों उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा है.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, फ़ैशन डिज़ाइनर शेहला खान की डिजाइन किए हुए लिबास में बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फ़ाखरी.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, सिने प्रेमियों की एक पीढ़ी काजोल को देखते हुई जवान हो गई लेकिन काजोल देवगण के लिए जैसे वक्त ठहर सा गया है. लैक्मे फ़ैशन वीक के खास आकर्षणों में वे भी एक थीं.
लैक्मे फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, लैक्मे फ़ैशन वीक के पाँचवें दिन 15 मार्च को रैम्प पर बॉलीवुड अदाकारा गौहर खान भी रैम्प पर उतरीं.