जयपुर की होली: जमता है गुलाल गोटों के संग

गुलाबी नगर जयपुर में होली को ख़ास बनाते हैं गुलाल गोटे गुलाल गोटा लाख की छोटी गेंद नुमा गोलियां होती है जिनमें गुलाल भरा होता है.

गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, होली के रंगों से बाज़ार सजे हैं और सिंथेटिक रंगों और प्लास्टिक की पिचकारियों की धूम है पर गुलाबी नगरी जयपुर में होली को ख़ास बनाते हैं गुलाल गोटे.
गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, कभी राजा महाराजाओं की पहली पसंद रहे गुलाल गोटे अब आमजन तक पहुँच रहे हैं. इको फ्रेंडली हर्बल रंगों के साथ.
गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, व्यावसायिकता के दौर में भी गुलाबी नगरी ने कुछ हद तक अपने पारम्परिक कला रंगों को सहेज कर रखा है.
गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, राजशाही के ज़माने में जयपुर के राजा इन्हीं गुलाल गोटों को प्रजा पर फेंक कर होली खेला करते थे.
गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, लाख को पिघला कर फूँकनी से फुलाकर उनमे गुलाल भरकर उसका मुंह बंद कर दिया जाता है. जब इसे किसी पर मारा जाता है तो यह गोटा रंग बिखेर देता है.
गुलाल गोटा
इमेज कैप्शन, ख़ास बात यह है कि हिन्दू त्यौहार के लिए गुलाल गोटे बनाने वाले ये परिवार मुस्लिम हैं.