आज ब्रज में होली रे.....

बरसाने, नंदगाँव, वृंदावन की होली पूरी दुनिया में मशहूर है. पूरी दुनिया से लोग यहाँ की होली देखने आते हैं. कई तो ऐसे हैं जो दशकों से इस अनूठी होली में शामिल होते आ रहे हैं.

ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, बरसाने, नंदगाँव, वृंदावन की होली पूरी दुनिया में मशहूर है. पूरी दुनिया से लोग यहाँ की होली देखने आते हैं.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, वृंदावन के लोग ग्वालों का रूप धारण कर लेते हैं और फिर शुरू होता कृष्ण के अंदाज़ में होली का आगाज़.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, रंगों से सराबोर इन चेहरों मे कई ऐसे हैं जो दशकों से इस अनूठी होली में शामिल होते आ रहे हैं.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, वृंदावन के राम सरण कहते हैं कि होली खेलने के बाद भजन करने का भी अपना अलग आनंद है. भजन के साथ भगवान श्री कृष्ण की यात्रा भी निकली जाती है.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, आनंद गिरी जी बताते हैं कि उनको मथुरा आते हुए 30 साल से ज़्यादा हो गए हैं और जो आनंद यहां मिलता है वह और कहीं नहीं है.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, हरी प्रसाद पिछले कई दशकों से होली पर मथुरा आ कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करते हैं. वह होली खेलते तो नहीं पर यहाँ की माया में सड़क के किनारे खड़े-खड़े ही खो जाते हैं.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, होली पर अपनी टोलियों में निकल कर लोग भजन गाते हुए घूमते हैं.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, हरीश कुमार के लिए भजन गाना और पूरे वृंदावन में पैदल घूमना ही सबसे बड़ा रोमांच होता है.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, और लठमार होली को तो सभी जानते हैं. इस दिन पुरुष हंसी-खुशी लाठियाँ खाने को मान जाते हैं.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, इस जोड़े ने अपना नाम तो नहीं बताया पर होली के रंगों में पूरी तरह डूबा हुआ नज़र आया.
ब्रज, बरसाने की होली
इमेज कैप्शन, कई लोगों के लिए बरसाने की होली एक मौका होता है जब वे सारी परेशानियां छोड़कर रंगों में खो जाते हैं.