एक कुंआ जो भर गया लाशों से
अमृतसर के अजनाला में खुदाई के दौरान उन सिपाहियों के अवशेष मिले हैं, जिन्हें 1857 के गदर के समय यहां ज़िदा दफ़न कर दिया गया था.
एक गुरुद्वारे के नीचे दबे कुएं की खुदाई के बाद सबूत मिले हैं कि 1857 के सैनिक विद्रोह के बाद ब्रिटिश शासकों ने 282 भारतीय सैनिकों को इस कुएं में गाड़ दिया था.
अजनाला से लौटकर इस पूरे मामले पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना.