मुन्नी नाराज़ क्यों है!

क्रफ़्ट्स डॉग शो दुनिया में अपनी तरह का शो है. इसमें हिस्सा लेने वाले कुत्तों की अदाएँ फ़िल्मी लगती हैं. ज़रा आप भी देखें तस्वीरें.

क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, क्रफ़्ट्स डॉग शो ब्रिटेन में चार दिन तक चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा शो है और इसमें दुनिया भर के हज़ारों कुत्ते हिस्सा लेते हैं. इस बार यह शो बर्मिंघम में आयोजित किया गया.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, क्रफ़्ट्स डॉग शो के दौरान जूलिया सॉकेट अपने कुत्ते जैंटी के साथ. यॉर्कशायर टेरियर नस्ल के जैंटी ने एक रेशमी कोट पहना है और उसके बाल ख़ूबसूरत अंदाज में बांधे गए थे.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, नन्हीं एली रॉब अपने कुत्ते कोको के साथ. डॉग शो के दौरान दोनों ने अपनी चुलबुली अदाओं से सबका ध्यान खींच लिया.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, क्रफ़्ट्स डॉग शो की शुरुआत लंदन में 1891 में हुई थी.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, नेली नाम के इस कुत्ते को कई बधाई संदेश और गिफ़्ट मिले.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, यॉर्कशायर टेरियर नस्ल का ये प्यारा सा कुत्ता अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है.
क्रफ़्ट्स डॉग शो
इमेज कैप्शन, आख़िरकार यॉर्कशायर टेरियर की बारी आ ही गई. जज ने बारीक़ी के साथ उसकी ख़ूबसूरती और समझ का आंकलन किया.