विमान लापता, बिलखते परिजन

कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया है. इस विमान पर 239 लोग सवार थे. इन यात्रियों के रिश्तेदार ग़मग़ीन हैं.

बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाला मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया है. बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वो लोग बहुत परेशान दिखे जिनके परिजन विमान पर सवार हैं.
बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक रोती हुई महिला को संभालते हुए हवाईअड्डे पर मौजूद कर्मचारी. मलेशिया एयरलाइंस ने कहा था कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे एक विमान से संपर्क टूट गया था. (फ़ोटोः एपी)
बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान में 239 लोग यात्रा कर रहे थे. विमान के लापता होने की ख़बर से ही हवाईअड्डे पर यात्रियों के रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई (फ़ोटोः एपी)
बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, इस विमान में 14 विभिन्न देशों के यात्री थे. इसमें 152 चीन, 38 मलेशियाई, 12 इंडोनेशिया और सात ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे. (फ़ोटोः रॉयटर्स)
बीजिंग
इमेज कैप्शन, चीन के बीजिंग में एक महिला मीडिया के लोगों से घिरी हुई. चीन ने अपने नागरिकों के लिए गहरी चिंता जताई है और वह यात्रियों की खोज के लिए दो जहाज़ भेजा है.
अंतरराष्ट्रीय विमानों की सूची में से मलेशिया एयरलाइंस के विमान के आने की कोई ख़बर नहीं है.
इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय विमानों की सूची में से मलेशिया एयरलाइंस के विमान के आने की कोई ख़बर नहीं है.
बीजिंग हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से जारी फ़ोटो में मलेशिया एयरलाइंस के विमान के लापता होने की ख़बर के बाद ही बीजिंग हवाईअड्डे पर मीडिया की भीड़ जुट गई.
बीजिंग हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, एक रोती हुई महिला. बोइंग बी777-200 विमान में 227 यात्री सफ़र कर रहे थे जिनमें दो बच्चों और 12 चालक दल के सदस्य भी थे.
कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
इमेज कैप्शन, कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने रिश्तेदार का इंतज़ार करते परिवार के लोग.