सांप जीता, मगरमच्छ हार गया

सांप और मगरमच्छ के बीच लड़ाई हुई. मगरमच्छ के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन सांप ही मगरमच्छ को निगल गया. देखिए तस्वीरें.

सांप और मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में एक साँप और मगरमच्छ के बीच ज़बरदस्त लड़ाई हुई. अंत में साँप जीत गया. वह न केवल जीता बल्कि मगरमच्छ को निगल भी गया. उत्तरी क्वींसलैंड के माउंट ईसा के पास स्थित मूंदरा झील में घटी इस विचित्र घटना को स्थानीय नागरिकों ने अपने कैमरे में कैद किया .
सांप और मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, दस फीट लंबे इस साँप (जो शायद अजगर था) ने मगरमच्छ को चारों तरफ़ से जकड़ लिया. उसके बाद दोनों के बीच पानी के भीतर जमकर लड़ाई हुई. मगरमच्छ को हराने के बाद सांप उसे पानी से बाहर लाया और फिर निगल गया.
सांप और मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, रोंगटे खड़े कर देने वाली इस लड़ाई को स्थानीय लेखिका टिफेनी कोर्लिस भी देख रही थीं. उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. कोर्लिस ने बीबीसी को बताया, "वो गजब का नजारा था." उन्होंने आगे कहा, "असली लड़ाई तो पानी के अंदर हुई. मगरमच्छ अपना सिर पानी के बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन साँप ने उसे दबा दिया. मगरमच्छ जब मर गया तो साँप ने उसे छोड़ दिया, फिर बाहर ले आया और उसे निगलना शुरू कर दिया."
सांप और मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, कोर्लिस का कहना है कि सांप मगरमच्छ को करीब 15 मिनट में निगल गया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को निगलने के बाद सांप बेहद तृप्त दिखाई दे रहा था.
सांप और मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, स्थानीय लेखक ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मगरमच्छ को गटकने के बाद सांप कहां चला गया, पता ही नहीं चला.