भारतीय महिलाएं: एक सदी का सफ़र

इंडियन तस्वीर आर्ट और सिनेमन गैलेरी ने दिल्ली में महिलाओं की विशिष्ट तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगाई. यह तस्वीरें 19वीं शताब्दी और 20वीं शताब्दी के बीच एक सदी के सफ़र की कहानी कहती हैं.

इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, इंडियन तस्वीर आर्ट और सिनेमन गैलेरी दिल्ली में भारतीय महिलाओं की तस्वीरों पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं. ये तस्वीरें वहीं से ली गई हैं. ये तस्वीरें 1850 से 1950 के बीच खींची गईं हैं. 18वीं शताब्दी के औपनिवेशिक काल से लेकर 19वीं शताब्दी तक महिलाओं के जीवन की झलक तस्वीरों में दिखाई देती है. मराठी महिलाओं के समूह की यह तस्वीर 1875 की है.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, स्टूडियो की यह तस्वीर 1880 में खींची गई है. इस प्रदर्शनी में स्टूडियो की पेंटिंग, फ़िल्म की तस्वीरें, पोस्टकार्ड और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, यहां प्रदर्शित तस्वीरों में 1940 और 1950 के दौर की ग्लैमरस अभिनेत्रियों की भी झलक दिखाई देती है. महिलाओं के समूह की यह तस्वीर संभवतः बंगाल की है, जो साल 1900 में खींची गई थी.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, भारतीय महिलाएं सार्वजनिक जीवन में विविध दृश्य माध्यमों के ज़रिए शामिल हुईं. वे तस्वीरों, स्टूडियों के चित्रों, पत्रिकाओं, विज्ञापनों, पोस्टरों, फ़िल्मों और थियेटर में नज़र आईं. यह तस्वीर 1880 में ली गई थी.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, राजस्थानी महिलाओं के समूह की यह तस्वीर 1920 में खींची गई.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 1870 में खीची गई. इस तस्वीर में एक महिला को बर्तनों के साथ देखा जा सकता है.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, 19वीं शताब्दी की यह तस्वीर नृत्य करने वाली एक लड़की की है.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, पारसी महिलाओं की यह तस्वीर 1900 में उनके जीवन की झलक को प्रस्तुत करती है.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, भारतीय फ़िल्म 'पहली झलक' के प्रचार के लिए अभिनेत्री वैजयंतीमाला की यह तस्वीर 1955 में ली गई थी.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भारत के रजवाड़ों की याद दिलाती है. यह तस्वीर जयपुर की महारानी गायत्री देवी की है, जो 1945 में ली गई थी.
इंडियन तस्वीर आर्ट, सिनामोन गैलरी, प्रदर्शनी, दिल्ली, भारतीय महिलाएं
इमेज कैप्शन, अपने दौर की लोकप्रिय अभिनेत्री नरगिस की 1960 में बनाई गई यह तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में रखी गई है.