एक 'अनार' दो 'बीमार'

मुंबई में हुए मिर्ची म्यूज़िक अवॉर्ड्स में बॉलीवुड और संगीत बिरादरी से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरक़त की.

उदित नारायण, उनकी पत्नी
इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए मिर्ची म्यूज़िक अवॉर्ड्स में उदित नारायण पहुंचे अपनी पत्नी के साथ.
शंकर महादेवन अपने बेटे सिद्धार्थ महादेवन के साथ
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन अपने बेटे सिद्धार्थ महादेवन के साथ पहुंचे. सिद्धार्थ महादेवन ने 'भाग मिल्खा भाग' के लिए 'ज़िंदा' नाम का गाना गाया.
स्वरा भास्कर
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी इस मौक़े पर अपने जलवे बिखेरने पहुंची. पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'रांझणा' में स्वरा के अभिनय की तारीफ़ हुई थी.
मोनाली ठाकुर
इमेज कैप्शन, 'इंडियन आइडल' के बाद चर्चा में आईं गायिका मोनाली ठाकुर भी इस अवॉर्ड समारोह में दिखीं.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, अभिनेता शाहरुख़ ख़ान भी यहां नज़र आए. समारोह में 10 संगीतकारों ने मिलकर शाहरुख़ ख़ान के गानों पर एक परफ़ार्मेंस दी जिससे शाहरुख़ भावुक हो उठे.
इलियाना डी क्रूज़, नरगिस फ़ख़री, वरुण धवन
इमेज कैप्शन, इलियाना डी क्रूज़ और नरगिस फ़ख़री से घिरे अभिनेता वरुण धवन. ये तीनों ही कलाकार आने वाली फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में साथ दिखाई देंगे. फ़िल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और इलियाना डी क्रूज़
इमेज कैप्शन, समारोह के रेड कार्पेट पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और इलियाना डी क्रूज़.
हार्ड कौर
इमेज कैप्शन, गायिका हार्ड कौर भी यहां दिखीं.
अरिजीत सिंह
इमेज कैप्शन, समारोह में परफ़ॉर्म करते नवोदित गायक अरिजीत सिंह. अरिजीत को फ़िल्म 'आशिक़ी-2' में बेहतरीन गायन के लिए पुरस्कार मिला.
अलका याग्निक, आनंदजी
इमेज कैप्शन, संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी के आनंदजी को इस समारोह में 'लाइफ़टाइम अचीवमेंट' सम्मान से नवाज़ा गया.
आदेश श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ
इमेज कैप्शन, संगीतकार आदेश श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह में पहुंचे.
अंजना सुखानी
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री अंजना सुखानी भी इस समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंची.