आई ऑस्कर की बारी

ऑस्कर समारोह की तैयारी, जापान ने किस रॉकेट का हुआ प्रक्षेपण और दरियाई घोड़े की शैतानी, पिछले चौबीस घंटों की झलकियां देखिए तस्वीरों में.

विएना में संगीत के एक कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें एकल संगीत के अलावा बैले भी हुआ.
इमेज कैप्शन, विएना में संगीत के एक कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें एकल संगीत के अलावा बैले भी हुआ.
जापान का एच-टूए रॉकेट तानेगेशिमा स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया. इस रॉकेट में लगे यंत्र वर्षा और बर्फबारी के बारे में जानकारी इकट्टा करेगा.
इमेज कैप्शन, जापान का एच-टूए रॉकेट तानेगेशिमा स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया. इस रॉकेट में लगे यंत्र वर्षा और बर्फबारी के बारे में जानकारी इकट्टा करेगा.
हंगरी के एक चिड़ियाघर में पेंगविन को पहचान पत्र के लिए चिप लगाई जा रही है
इमेज कैप्शन, हंगरी के एक चिड़ियाघर में पेंगविन को पहचान पत्र के लिए चिप लगाई जा रही है
इस तस्वीर में आप लाइट हाउस जैसी जो चीज़ देख रहे हैं उसे ओरॉरा बॉरिएलिस कहा जाता है. इसकी रोशनी इतनी तेज़ होती है ब्रिटेन के अलग-अलग भागों को ही नहीं बल्कि स्कॉटलैंड के उत्तरी भाग से लेकर एसेक्स और साउथ वेल्स तक आसमान में इसकी रोशनी देखी जा सकती है
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में आप लाइट हाउस जैसी जो चीज़ देख रहे हैं उसे ओरॉरा बॉरिएलिस कहा जाता है. इसकी रोशनी इतनी तेज़ होती है ब्रिटेन के अलग-अलग भागों को ही नहीं बल्कि स्कॉटलैंड के उत्तरी भाग से लेकर एसेक्स और साउथ वेल्स तक आसमान में इसकी रोशनी देखी जा सकती है
मैक्सिको के एक बड़े ड्रग माफ़िया जोकिन गुज़मैन के एक सहयोगी की गिरफ़्तारी के बाद मीडिया को हथियार के बारे में बताता एक सुरक्षा अधिकारी.
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के एक बड़े ड्रग माफ़िया जोकिन गुज़मैन के एक सहयोगी की गिरफ़्तारी के बाद मीडिया को हथियार के बारे में बताता एक सुरक्षा अधिकारी.
दरियाई घोड़े के इस बच्चे का नाम वीनी है जो तीन हफ्ते का है. ब्रिस्टल ज़ू में अपनी मां के साथ.
इमेज कैप्शन, दरियाई घोड़े के इस बच्चे का नाम वीनी है जो तीन हफ्ते का है. ब्रिस्टल ज़ू में अपनी मां के साथ.
लॉस एंजलिस में 86वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तैयारी चल रही है. रविवार को होने वाला ये समारोह डॉलबी थिएटर में होगा.
इमेज कैप्शन, लॉस एंजलिस में 86वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तैयारी चल रही है. रविवार को होने वाला ये समारोह डॉलबी थिएटर में होगा.
यूक्रेन की विपक्षी नेता यूलिया तिमोशेंको राजधानी कीएफ़ में अपने समर्थकों से मिलने शरणार्थी शिविर में गई. अपनी एक महिला समर्थक से हाथ मिलातीं यूलिया.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन की विपक्षी नेता यूलिया तिमोशेंको राजधानी कीएफ़ में अपने समर्थकों से मिलने शरणार्थी शिविर में गई. अपनी एक महिला समर्थक से हाथ मिलातीं यूलिया.