'मॉडल' कंबोडिया

कंबोडिया गृहयुद्ध और ख़मेर रूज़ के हिंसक शासन से उबरकर अब फ़ैशन की तरफ़ मुड़ा है. हालांकि यहां मॉडलिंग के मौक़े कम हैं पर इससे फ़ैशन के लिए क्रेज़ कम नहीं हुआ है.

कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, सालों तक चले गृहयुद्ध और ख़मेर रूज़ के हिंसक शासन के बाद पिछले एक दशक में कंबोडिया ने धीरे-धीरे अपनी अर्थव्यवस्था और संस्कृति को फिर से खड़ा करने की कोशिश की है. फ़ैशन उद्योग भी वहां रफ़्तार पकड़ रहा है.
कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, कंबोडिया पर पश्चिम का प्रभाव साफ़ नज़र आता है. मॉडलिंग कक्षाओं की बढ़ती माँग यही दर्शाती है. मॉडलिंग की कक्षाओं की फ़ीस क़रीब छह हज़ार रुपए प्रति माह तक है.
कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, कंबोडिय में मॉडलिंग की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी. उसके बाद फ़ैशन इवेंट्स का आयोजन तो होता है, मगर उनकी संख्या कम ही रहती है.
कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, मॉडलिंग के प्रशिक्षण की माँग भले ही बढ़ी है लेकिन सच्चाई यही है कि कंबोडिया की युवा मॉडलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद कम मौक़े मिल पाते हैं.
कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, मॉडलों के पास स्थानीय अख़बारों और पत्रिकाओं में छपने के मौक़े भी कम हैं और यही वजह है कि यहाँ मॉडलों को बेहद कम पैसों पर शॉपिंग सेंटरों में होने वाले फ़ैशन शो और टीवी चैनलों पर उत्पादों के विज्ञापनों में काम करना पड़ता है.
कंबोडिया में मॉडलिंग
इमेज कैप्शन, मॉडलिंग प्रशिक्षण की कक्षाओं में युवा मॉडलों को आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलना और पोज़ देना सिखाया जाता है.