जॉर्जिया: पार्क बचाने की अनोखी पहल

जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी में एक पार्क को बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने एक महीने के लिए पार्क ही में डेरा डाल दिया है.

तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी के आंदोलनकारी और बाशिंदे अब एक महीने तक शहर के सेंट्रल वेक पार्क में रहेंगे.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी इस पार्क के एक सिरे पर सात मंजिला होटल बनाने का विरोध कर रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों के तंबुओं को उखाड़ने की कोशिश लेकिन वो विफल रहे.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, पार्क में हर रोज लोगों का एक छोटा सा समूह पहुँचता है. कैम्प में तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, विरोध जताने के इस अनोखे अंदाज को गुरिल्ला गार्डनिंग तिबलिसी मूवमेंट के बैनर तले अंजाम दिया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने यहां समय बिताने के लिए एक छोटा पुस्तकालय भी शुरू कर दिया है.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, तिबलिसी के मेयर के कार्यालय ने कहा है कि पार्क में निर्माण पूरी तरह से क़ानूनी है, हालांकि प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते काम फिलहाल रुका हुआ है.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, सप्ताह के अंत में यहां आने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ जाती है. इस दौरान लोग गीत-संगीत के जरिए भी एक दूसरे का जोश बढ़ाते हैं.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी समय बिताने के लिए कई तरह के खेलों का सहारा भी ले रहे हैं.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, जॉर्जिया के संविधान की धारा 37 के मुताबिक सभी को एक स्वस्थ माहौल में रहने और प्रकृति का आनंद उठाने का अधिकार है.
तिबलिसी का वेक पार्क
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन में शामिल सोफी का कहना है, "ये कदम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. ये हमारा पार्क है. हमें इसकी जरूरत है. हमें पेड़ों की ज़रूरत है. और हम चाहते हैं कि बच्चों के पास खेलने के लिए जगह हो."